2025 Aerox 155 version S launched at Rs 1.53 lakh यामाहा का 2025 एरोक्स 155 स्कूटर लॉन्च, नए नॉर्म्स के हिसाब से इंजन हुआ अपडेट; इतनी रखी कीमत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Aerox 155 version S launched at Rs 1.53 lakh

यामाहा का 2025 एरोक्स 155 स्कूटर लॉन्च, नए नॉर्म्स के हिसाब से इंजन हुआ अपडेट; इतनी रखी कीमत

नए वर्जन में रिफ्रेश साइड फेयरिंग ग्राफिक्स हैं, जो यामाहा के रेसिंग DNA को प्रदर्शित करते हैं, जबकि आक्रामक और एयरोडायनामिक डिजाइन को बनाए रखते हैं, जो एरोक्स को अलग बनाता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on
यामाहा का 2025 एरोक्स 155 स्कूटर लॉन्च, नए नॉर्म्स के हिसाब से इंजन हुआ अपडेट; इतनी रखी कीमत

यामाहा इंडिया ने अपने "द कॉल ऑफ द ब्लू" कैंपेन के तहत एरोक्स 155 वर्जन S का 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे नए कलर्स और अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ लॉन्च कया है। अब ये मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर देखने में ज्यादा बेहतर नजर आता है। इसे शहरी युवाओं की बदलती पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। नया एरोक्स 155 वर्जन S अब रेसिंग ब्लू और बिल्कुल नए आइस फ्लूओ वर्मिलियन शेड में आता है, जो इसके स्पोर्टी और डायनामिक अपील को और बढ़ाता है।

नए वर्जन में रिफ्रेश साइड फेयरिंग ग्राफिक्स हैं, जो यामाहा के रेसिंग DNA को प्रदर्शित करते हैं, जबकि आक्रामक और एयरोडायनामिक डिजाइन को बनाए रखते हैं, जो एरोक्स को अलग बनाता है। इन अलावा, फीचर्स के साथ स्टैंडर्ड वैरिएंट में मेटैलिक ब्लैक कलर की पेशकश जारी रहेगी। यामाहा के स्मार्ट की सिस्टम से लैस वर्जन S मॉडल एक्स्ट्रा फीचर्स और सेफ्टी प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:449Km की रेंज के साथ नई विंडसर EV प्रो लॉन्च, 8 मई से शुरू होगी बुकिंग

मैकेनिज्म की बात करें तो एरोक्स 155 में VVA टेक्नोलॉजी के साथ 155cc लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक SOHC इंजन दिया है, जो 14.75bhp की पावर और 13.9Nm का टॉर्क देता है। इसमें बेहतर राइड क्वालिटी और कंट्रोल के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), ABS और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर भी शामिल हैं। एरोक्स लाइनअप के सभी मॉडल अब OBD-2B के अनुरूप हैं, जो लेटेस्ट उत्सर्जन नॉर्मस का पालन करते हैं।

ये भी पढ़ें:कम कीमत के साथ इस SUV का समर एडिशन लॉन्च, 9-इंच स्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा दिया

अब बात करें इसकी कीमत को तो रेसिंग ब्लू और बिल्कुल नए आइस फ्लूओ वर्मिलियन शेड के लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,53,430 रुपए और मेटेलिक ब्लैक वैरिएंट के लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,50,130 रुपए है। एरोक्स 155 वर्जन S पूरे भारत में यामाहा ब्लू स्क्वायर शोरूम के माध्यम से विशेष रूप से उपलब्ध होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।