groom was crushed by a dumper before leaving the wedding procession बारात निकलने से पहले गुरुद्वारे में मत्था टेकने निकला था दूल्हा, रास्ते में डंपर ने रौंदा, मातम में बदली खुशियां, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsgroom was crushed by a dumper before leaving the wedding procession

बारात निकलने से पहले गुरुद्वारे में मत्था टेकने निकला था दूल्हा, रास्ते में डंपर ने रौंदा, मातम में बदली खुशियां

रामपुर में एक परिवार की शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। दरअसल दूल्हे की बारात निकलने से कुछ घंटे पहले ही सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 6 May 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
बारात निकलने से पहले गुरुद्वारे में मत्था टेकने निकला था दूल्हा, रास्ते में डंपर ने रौंदा, मातम में बदली खुशियां

यूपी के रामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक परिवार की शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। दरअसल दूल्हे की बारात निकलने से कुछ घंटे पहले ही सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। उधर, दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन के परिजनों में भी मातम पसर गया।

ये घटना टांडा थाना क्षेत्र का है। सेंटखेड़ा के मझरा हजरतनगर के रहने वाले 26 साल के योगेंद्र की सोमवार की रात लगुन चढ़ी थी। मंगलवार की शाम मुरादाबाद के गांव बुढ़पुर अलीगंज बारात जानी थी। सुबह करीब 9 बजे वह क्षेत्र के गुरुद्वारे में मत्था टेकने गया था। उधर से लौटते वक्त दड़ियाल मार्ग पर स्थित एक डिग्री कॉलेज के पास डंपर ने बाइक सवार योगेंद्र को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। फिर पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय पर भिजवा दिया। वहीं, इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई।

ये भी पढ़ें:मोदी इस गलतफहमी में मत रहना…युवक का जागा पाकिस्तान प्रेम, FB पर शेयर किया वीडियो
ये भी पढ़ें:यूपी में एक और दर्दनाक हादसा, सोनभद्र में ट्रक ने 3 लोगों को कुचला,
ये भी पढ़ें:बीवी को मेरे पास छोड़ दो, सूदखोर की बात सुनकर बौखलाया युवक, गला घोंटकर की हत्या

यूपी के रामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक परिवार की शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। दरअसल दूल्हे की बारात निकलने से कुछ घंटे पहले ही सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। उधर, दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन के परिजनों में भी मातम पसर गया।

ये घटना टांडा थाना क्षेत्र का है। सेंटखेड़ा के मझरा हजरतनगर के रहने वाले 26 साल के योगेंद्र की सोमवार की रात लगुन चढ़ी थी। मंगलवार की शाम मुरादाबाद के गांव बुढ़पुर अलीगंज बारात जानी थी। सुबह करीब 9 बजे वह क्षेत्र के गुरुद्वारे में मत्था टेकने गया था। उधर से लौटते वक्त दड़ियाल मार्ग पर स्थित एक डिग्री कॉलेज के पास डंपर ने बाइक सवार योगेंद्र को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। फिर पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय पर भिजवा दिया। वहीं, इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई।|#+|

अमेठी में बारातियों की कार को दूसरी गाड़ी ने टक्कर मारी, दो लोगों की मौत

उधर, अमेठी में बारातियों की कार को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार यानी 5 मई रात मोहनगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली-अयोध्या मार्ग पर आईटीआई के करीब लंगड़ा का पुरवा गांव में हुआ।

पुलिस के अनुसार लक्ष्मी नारायण वर्मा की बेटी की शादी में आए बारातियों की एक कार सड़क किनारे खड़ी थी तभी रायबरेली की तरफ से आ रही एक अन्य कार ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में राम जगजीवन (38) तथा भवानी प्रसाद गुप्ता (45) की मौके पर ही मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो जिन्हें तिलोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।