पहाड़िया रानी सर्वेश्वरी का 218वां शहादत दिवस मनाया गया
महेशपुर में भारतीय जनता अधिकार मोर्चा और रानी सर्वेश्वरी देवी मुक्ति सेना ने मिलकर रानी सर्वेश्वरी का 218वां शहादत दिवस मनाया। कार्यक्रम में रानी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बीडीओ को 22...
महेशपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला परिसर में मंगलवार को भारतीय जनता अधिकार मोर्चा एवं रानी सर्वेश्वरी देवी मुक्ति सेना के संयुक्त तत्वावधान में पहाड़िया रानी सर्वेश्वरी का 218वां शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता शंकर पहाड़िया ने किया। इस दौरान सभी ने रानी सर्वेश्वरी के फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के पश्चात संवैधानिक अधिकार को लेकर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव को 22 सूत्री मांग पत्र भी सोपा गया। मांग पत्र में महेशपुर (सुल्तानाबाद स्टेट) के अमर शहीद पहाड़िया रानी सर्वेश्वरी देवी को स्वतंत्रता सेनानी घोषित किया जाए। शंकरा स्टेट गान्दो के 30 जून 1855 में शहीद हुए पहाड़िया राजा दिग्विजय सिंह, जामताड़ा के घटवाल राजा रघुनाथ सिंह, लक्ष्मीपुर के घटवाल राजा ठाकुर प्रताप नारायण देव, पथरोढ़ के घटवाल राजा दिग्विजय सिंह, बारकोप गोड्डा के खेतौरी राजा देव भ्रम, मनिहारी स्टेट गोड्डा के खेतौरी राजा उदित नारायण सिंह, होंडवा नोनीहाट के खेतौरी रानी सोनावती कुमारी, अमर शहीद सरदार रमना आहड़ी, माल जाति को आदिम जनजाति में माल पहाड़िया का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया, पहाड़िया आदिम जनजाति को सरकारी नौकरी में 25 प्रतिशत आरक्षण देने से संबंधित मांग पत्र सोपा गया।
मौके पर देवेंद्र गृही, मुकेश कुमार देहरी, रामजीवन देहरी, राजेश माल, जितेंद्र माल, कार्तिक माल, निपेन माल, बिस्वजीत माल, दुलाल चंद्र माल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।