Tragic Accident Claims Life of Youth on Way to Friend s Wedding in Madanapur दोस्त के भाई की शादी में जा रहे युवक की हादसे में मौत, दो जख्मी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident Claims Life of Youth on Way to Friend s Wedding in Madanapur

दोस्त के भाई की शादी में जा रहे युवक की हादसे में मौत, दो जख्मी

Shahjahnpur News - मदनापुर में दोस्त के भाई की शादी में जा रहे युवक उर्वेश की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटना में दूल्हे का भाई सौरभ और एक अन्य युवक प्रियांशु घायल हो गए। उर्वेश का इलाज बरेली के खुशलोक हॉस्पिटल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 6 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
दोस्त के भाई की शादी में जा रहे युवक की हादसे में मौत, दो जख्मी

मदनापुर। दोस्त के भाई की शादी में जा रहे युवक की मौत हो गई। दूल्हे के भाई सहित दो घायल हो गए। मदनापुर थाना क्षेत्र के नहरोसा गांव निवासी 22 वर्षीय उर्वेश व दोस्त सौरभ निवासी कोटागौंटिया के भाई गौरव की शादी समारोह में फरीदपुर जा रहे थे। बाइक पर तीसरे प्रियांशु निवासी बासितनगर थाना शाहाबाद जिला हरदोई भी सवार थे। कटरा के सिउरा मोड़ पर बाइक किसी वाहन से टकरा गई, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से लोगों ने उसको बरेली के खुशलोक हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उर्वेश की मृत्यु हो गई।

भाई सौरभ एवं प्रियांशु घायलों का इलाज चल रहा है. उर्वेश दो भाइयों में सबसे छोटा था, माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. तीन बहनें उनकी भी शादी हो चुकी है.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।