कल तक जिसे गालियां दीं, आज उसी की गोदी में इमरान खान; थामा जनरल मुनीर का दामन
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जो कभी सेना पर अत्याचार का आरोप लगाते नजर आते थे अब पहलगाम हमले के बाद भारत के खिलाफ उसी सेना का दामन थामते हुए नजर आ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत-पाक के बीच तल्खी को बढ़ा दिया है। भारत ने इस हमले के बाद साफ कहा है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा। मगर भारत के इस सख्त रुख से पाकिस्तान बेचैन नजर आ रहा है। खास बात ये है कि इस बार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने पलटवार करते हुए भारत पर ही आरोप जड़ दिए हैं कि ये हमला भारत ने खुद किया है ताकि पाकिस्तान को बदनाम किया जा सके। लेकिन सबसे हैरत की बात तब सामने आई जब कल तक पाक सेना को कोसने वाली इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अब उसी सेना की गोदी में जा बैठी है।
पार्टी अध्यक्ष गौहर अली खान ने खुलकर कहा कि भारत के खिलाफ पाक फौज के साथ कोई अगर-मगर नहीं चलेगा। उन्होंने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने को सीधे-सीधे युद्ध की कार्रवाई बताया और कहा कि पाकिस्तान को एकजुट होकर इसका जवाब देना चाहिए।
जेल भारत के खिलाफ जहर उगल रहे इमरान
इमरान खान जो इस वक्त जेल में बंद हैं, उन्होंने भी जेल से बयान जारी कर भारत पर 'फॉल्स-फ्लैग ऑपरेशन' चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जैसे पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को निशाना बनाया था, वैसा ही सीन अब दोबारा रचा जा रहा है।
इमरान ने मुनीर को बताया था तानाशाह और गद्दार
याद रहे कि इमरान खान वही नेता हैं जो कुछ महीने पहले तक जनरल असीम मुनीर को तानाशाह, गद्दार और सत्ता के भूखे कहकर जनता को उनके खिलाफ भड़का रहे थे। उनका सेना से इतना टकराव था कि उन पर जानलेवा हमले का आरोप भी फौज पर ही मढ़ा गया था। सेना से इसी तकरार के चलते इमरान को सत्ता से हटाया गया और फिर जेल में डाला गया। लेकिन अब वही इमरान और उनकी पार्टी मुनीर का दामन थामकर भारत के खिलाफ सुर में सुर मिला रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।