राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौतें से कराएं वाद का निस्तारण
Sonbhadra News - सोनभद्र में 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश शैलेन्द्र यादव ने अधिकारियों को लंबित मामलों का निस्तारण और अधिक से अधिक वादों में नोटिस का...
सोनभद्र, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर मंगलवार को अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव शैलेन्द्र यादव के आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान अधिक से अधिक वादों में नोटिस का तामीला सुनिश्चित कराते हुए अपने विभागों में लंबित एवं सुलह योग्य प्री-लिटीगेशन स्तर के मुकदमों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराने को कहा गया। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार कराने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही सभी पैरा लीगल वाले वालंटियर्स (अधिकार मित्र) की मासिक बैठक भी की गयी। जिसमें समस्त पीएलवी की तरफ से किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए लोगों को जागरूक करने के बारे में निर्देशित किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विशिष्ट विषय आपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 एन.आई. एक्ट, आर्बिट्रेशन, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकायें, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत एवं जल बिल, सर्विस में वेतन एवं भत्तों से सम्बन्धित एवं सेवानिवृतिक परिलाभों से सम्बन्धि विवाद आदि का निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, डीएसओ ध्रुव गुप्ता, एडीपीआरओ राजेश कुमार सिंह, यातायात प्रभारी विनोद यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।