दिल्ली के 40 बाजारों, 660 स्कूलों में होगी मॉक ड्रिल, 500 एयर साइरन का इस्तेमाल, कहां क्या तैयारी
दिल्ली के जिन 11 जिलों में ये मॉक ड्रिल होनी है, उनमें नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली शामिल है।

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश भर के जिलों में मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सर्कुलर जारी कर दिल्ली के 11 जिले के कुल 660 स्कूलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को आयोजित करने के लिए निर्देश दिए। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद निदेशालय ने यह फैसला लिया। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशा-निर्देशों के तहत मॉक ड्रिल होगी।
दिल्ली के जिन 11 जिलों में ये मॉक ड्रिल होनी है, उनमें नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और शाहदरा जिलों के 50-50 सरकारी और निजी स्कूलों में मॉक ड्रिल करने का आयोजन होगा। निदेशालय ने स्कूल प्रमुखों को छात्रों को इसमें शामिल करने के लिए कहा है।
भारत-पाकिस्तान के युद्ध के आसार को देखते हुए नागरिक सुरक्षा अभ्यास की तैयारी मॉक ड्रिल में सुनिश्चित की जाएगी। इसमें जिला नियंत्रक, विभिन्न जिला प्राधिकारियों, नागरिक सुरक्षा वार्डन, स्वयंसेवकों, होमगार्ड (सक्रिय व आरक्षित स्वयंसेवक), एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस के साथ कॉलेज व स्कूलों के छात्रों की भागीदारी भी शामिल होगी। सभी स्कूलों को नागरिक सुरक्षा अभ्यास में पूरी तरह से डीडीएमए की टीमों के साथ जुड़ने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली में मॉक ड्रिल के लिए क्या तैयारी
बता दें, मॉक ड्रिल के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की एक टीम मंगलवार सुबह से कनॉट प्लेस की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रही है। इसके अलावा इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस, गोल मार्केट और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित प्रमुख क्षेत्रों को कवर करने के लिए पेट्रोलिंग यूनिट की तैनाती की गई है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की तरफ से राजधानी के जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। जिला के डीडीएमए अधिकारियों की निगरानी में मॉक ड्रिल होगी। केंद्र सरकार के निर्देश पर शाम चार बजे से छह बजे के दौरान मॉक ड्रिल के लिए तैयार रहने के लिए बोला गया है। उत्तर पश्चिमी जिले में बाजारों, अस्पताल, स्कूल, सरकारी कार्यालयों, आवासीय सोसाइटियों में मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। इसमें सिविल डिफेंस वालंटियर के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल होंगे। दिल्ली पुलिस, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), एमसीडी, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), बिजली विभाग जैसे विभागों के अधिकारी मॉक ड्रिल में शामिल होंगे।
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के डीडीएमए अधिकारी और रोहिणी के एसडीएम महेश चंद्र वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर जिले के बाजार, अस्पताल, स्कूल, सरकारी कार्यालयों में मॉक ड्रिल के लिए तैयारी की गई है। इसमें शाम चार बजे से छह बजे के दौरान मॉक ड्रिल का आयोजन करने के लिए बोला गया है। इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। नागरिकों को भी मॉक ड्रिल से जोड़ा जाएगा। कैट्स एंबुलेंस भी मॉक ड्रिल में शामिल होंगी। रोहिणी, सरस्वती विहार और कंझावला सब-डिविजन में मॉक ड्रिल के कदम उठाए गए हैं।
40 बाजारों में होगा मॉक ड्रिल
मॉक ड्रिल 660 स्कूल में होगा। इनमें 110 सरकारी स्कूल औऱ 550 प्राइवेट स्कूल शामिल है। इसके अलावा 40 बाजार में होगा। इसमें 1800 आपदा मित्र लगेंगे और 500 एयर साइरन का इस्तेमाल होगा। इन साइरन की रेंच 4 किलोमीटर की औसत होगी ।