School Bus Hits Woman in Gurugram Driver Flees Investigation Underway स्कूल बस चालक ने महिला को मारी टक्कर, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsSchool Bus Hits Woman in Gurugram Driver Flees Investigation Underway

स्कूल बस चालक ने महिला को मारी टक्कर

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। एक निजी स्कूल की बस ने महिला को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 6 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल बस चालक ने महिला को मारी टक्कर

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। एक निजी स्कूल की बस ने महिला को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सेक्टर-10ए थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से अलीगढ़ की रहने वाली रूबी ने बताया कि वह गुरुग्राम के गांव गाडौली में किराए पर रहती हैं और नौकरी करती हैं। 26 अप्रैल को वह सेक्टर-37सी स्थित जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के पास अपना काम खत्म करके वापस अपने घर जा रही थी। तभी स्कूल की बस के ड्राइवर ने बस को लापरवाही से चलाकर उसे टक्कर मार दी जिसके कारण वह बस के नीचे आ गई।

उसने पुलिस को बताया कि इस घटना में उसके पैर और हाथ में काफी अधिक चोटे आई। वारदात के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया और लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।