Air Conditioning to be Installed in OPD and Emergency at BK Hospital for Patient Comfort बीके अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsAir Conditioning to be Installed in OPD and Emergency at BK Hospital for Patient Comfort

बीके अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को नहीं होना पड़ेगा परेशान

फरीदाबाद के बीके अस्पताल की ओपीडी में अब मरीजों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने ओपीडी और इमरजेंसी में एसी लगाने का निर्णय लिया है, जिससे मरीजों को ठंडी हवा मिलेगी। इसके लिए 80 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 6 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
बीके अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को नहीं होना पड़ेगा परेशान

फरीदाबाद। बीके अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श के लिए पहुंचने वाले लोगों को उमस वाली गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों को निजी अस्पताल की तरह ठंडी हवा का अनुभव होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक एसी लगाए जाएंगे। बीके अस्पताल में प्रतिदिन 1800 से दो हजार की ओपीडी रहती है। इसके अलावा दो-तीन की अवकाश के बाद ओपीडी खुलने पर मरीजों की संख्या 2300 तक पहुंच जाती है। सप्ताह के सभी ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन रहती है। रोगियों को गर्मी से बचाने के लिए केवल पंखे लगे हैं, लेकिन मरीजों की संख्या अधिक होने पर पंखे की हवा उमस वाली गर्मी से राहत नहीं देती।

बारिश के दिनों में ओपीडी क्षेत्र में उमस के चलते सांस लेना मुश्किल हो जाता है। इसके चलते कई बार मरीज बेहोश हो जाते हैं। बीके अस्पताल की ओपीडी में अब ऐसी स्थिति नहीं होगी। इसके लिए ओपीडी परिसर में एसी लगाए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव बनवाया है। बताया जा रहा है कि करीब 80 लाख रुपये एसी लगवाने में खर्च किए जाएंगे। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू होगा। एक और प्रवेश द्वार बनाया जाएगा बीके अस्पताल में आवाजाही के लिए एक ही प्रवेश द्वारा है। इसके चलते भी ओपीडी में हमेशा भीड़ और उमस रहती है। हवा की निकासी का कोई साधन नहीं है। जिला स्वास्थ्य विभाग ओपीडी क्षेत्र में एक और प्रवेश द्वार बनाने की योजना पर काम कर रहा है। संभवतया ओपीडी परिसर में बने शौचालय के समीप वाली दीवार को तोड़कर निकास द्वार बनाया जाएगा। इससे ओपीडी में आवाजाही बेहतर होने के साथ एयर वेंटिलेशन भी अच्छा होगा। इमरजेंसी भी रोगी लेंगे चैन की सांस इमरजेंसी किसी भी अस्पताल का आइना होती है। वहां पर मौजूद व्यवस्थाएं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को बताने के लिए पर्याप्त होती हैं। बीके अस्पताल की इमरजेंसी में एसी लगे हुए हैं, लेकिन वह चालू हालत में नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने इमरजेंसी में भी एसी लगवाएगा। यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों को गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। मरीज उमस भरी गर्मी में चैन की सांस ले सकेंगे। पार्टिशन भी लगाए जाएंगे बीके अस्पताल की इमरजेंसी में नए सिरे दो बेड के बीच पार्टिशन लगाए जाएंगे। इससे मरीजों की निजता बनी रहेगी। बता दें कि बीके अस्पताल की इमरजेंसी में 10 बेड हैं। इन सबके बीच ही पार्टिशन लगाए जाएंगे। इमरजेंसी से लेकर ओपीडी परिसर तक एसी लगाने की योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य मरीजों को गर्मी से बचाना है। कई बार मरीज गर्मी की वजह से और भी अधिक बीमार हो जाते हैं। इसके अलावा इमरजेंसी में भी कई तरह के बदलाव किए जाएंगे, जो इमरजेंसी को निजी अस्पताल जैसा माहौल देंगे। एसी का प्रस्ताव व बजट उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। -डॉ. जयंत आहूजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।