Soil Sample Collection Campaign Under National Agricultural Development Scheme 9182 Samples Collected जिले में मृदा अभियान के तहत लिए गए मिट्टी के नमूने , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSoil Sample Collection Campaign Under National Agricultural Development Scheme 9182 Samples Collected

जिले में मृदा अभियान के तहत लिए गए मिट्टी के नमूने

Pilibhit News - राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत, जिले में मृदा नमूना एकत्रीकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान उप कृषि निदेशक और कृषि अधिकारियों की निगरानी में कुल 9182 मृदा नमूने लिए गए। किसानों को मृदा नमूने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 6 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
जिले में मृदा अभियान के तहत लिए गए मिट्टी के नमूने

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जिलेभर में मृदा नमूना एकत्रीकरण अभियान चलाया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक समेत कृषि अधिकारियों की निगरानी में मृदा नमूने लिए गए। मृदा नमूना लेने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। मृदा अभियान में कुल 9182 नमूना लिए गए। बरेली मंडल बरेली के उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) अमर पाल की अध्यक्षता में मृदा नमूना एकत्रीकरण विशेष अभियान चलाकर मृदा के नमूने लिए गए। इस दौरान क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक बरेली मंडल (कृषि रक्षा) अमरपाल, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्याम नारायन राम, भूमि परीक्षण प्रयोगशाला के अध्यक्ष रोहित कुमार ने मरौरी ब्लाक क्षेत्र के गांव भमोरा, बेहरी में मृदा नमूना लिए।

उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार ने ललौरीखेड़ा ब्लाकक्षेत्र के गांव कंजानाथ पट्टी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कौशल किशोर ने रम्पुरा मिश्र, मुड़सेना मदारी, सेमरखेड़ा में मृदा के नमूने लिए। इसी तरह जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल, अपर जिला कृषि अधिकारी पंकज कुमार ने पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र के माधोटांडा में मृदा नमूने लिए और लाभ बताए। अभियान में 9800 लक्ष्य के सापेक्ष 9182 मृदा के नमूने भरे गए। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के प्रभारी ने बताया कि खरीफ ऋतु के शेष लक्ष्य को समय से पूर्ण कर लिया जाएगा। ----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।