Controversy in Arwal Cricket Association Illegal Committee Formed by BCA President Rakesh Kumar Tiwari बीसीए अध्यक्ष पर क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव ने लगाए कई आरोप, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsControversy in Arwal Cricket Association Illegal Committee Formed by BCA President Rakesh Kumar Tiwari

बीसीए अध्यक्ष पर क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव ने लगाए कई आरोप

अरवल, निज संवाददाता।बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव संजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राकेश कुमार तिवारी के द्वारा निजी लाभ के लिए बाहरी राज्यों के प्लेयर्स को बिहारी बनाकर बिहार टीम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 6 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
बीसीए अध्यक्ष पर क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव ने लगाए कई आरोप

अरवल, निज संवाददाता। बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के द्वारा साजिश कर अरवल जिला क्रिकेट संघ में अवैध लोगों की एक कमिटी का गठन करवाया गया है। बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव संजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राकेश कुमार तिवारी के द्वारा निजी लाभ के लिए बाहरी राज्यों के प्लेयर्स को बिहारी बनाकर बिहार टीम से खेलाने के कारण अरवल सहित पूरे बिहार के प्लेएर्स का भविष्य दाव पर लग गया है। बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के अन्य अनियमितता सहित अरवल जिला संघों में अयोग्य और अवैध लोगों को पदाधिकारी बनाने जिला संघ का फर्जी चुनाव कराने व अयोग्य लोगों को जिला संघ का पदाधिकारी बनाकर बिहार क्रिकेट संघ की आमसभा और चुनाव में भाग लेने की अनुमति देने के विरुद्ध की गई शिकायत पर 19 मई को सुनवाई होगी।

यह सुनवाई निबंधन महानिरीक्षक के आदेश पर सहायक निबंधन महानिरीक्षक पटना प्रमंडल के कार्यालय में होगी जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के द्वारा की जा रही संविधान विरोधी कार्यों, जिला संघ का फर्जी चुनाव कराने और बिहार क्रिकेट संघ पर कब्जा करने की नियत से जिला संघों में फर्जी और अयोग्य लोगों को पदाधिकारी बनाने के खिलाफ अधिवक्ता रूपेश कुमार झा, अदित्या वर्मा, बीसीए के आजीवन सदस्य सह पूर्व उपाध्यक्ष नवीन जमुआर और नालंदा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अभिजीत कुमार के द्वारा साक्ष्य सहित निबंधन महानिरीक्षक के कार्यालय में शिकायत की गई थी। 19 मई को होने वाली सुनवाई में बिहार क्रिकेट संघ को सभी आरोपों के विरुद्ध साक्ष्य सहित पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।