खराब मौसम से गेहूं के घर आने पर संकट
बारिश के कारण गेहूं की फसल के चौपट हो जाने की पूरी आशंका किसानों को सता रही है, सोमवार की देर रात एक बार फिर से तेज हवा के साथ वर्षा हुई। बारिश के कारण गेहूं की फसल के चौपट हो जाने की पूरी आशंका...

बारिश के कारण गेहूं की फसल के चौपट हो जाने की पूरी आशंका किसानों को सता रही है गेहूं की उपज दर में वर्षा के कारण भी कमी आई है, गेहूं के दानों में चमक नहीं रह पाई है जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिले में मौसम बिल्कुल प्रतिकूल दिखाई दे रहा है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ी हुई है। सोमवार की देर रात एक बार फिर से तेज हवा के साथ वर्षा हुई। बारिश के कारण गेहूं की फसल के चौपट हो जाने की पूरी आशंका किसानों को सता रही है। जिन किसानों ने अभी तक गेहूं की दवनी नहीं की है, उनकी परेशानी काफी बढ़ गई है।
गेहूं के डंठल एक बार फिर से वर्षा के पानी में भीग गए। नतीजतन किसान मंगलवार को उसे खलिहान और खेत में पसारने में जुटे रहे। किसान रणविजय सिंह ने बताया कि डंठल जब पूरी तरह सूख जाएंगे तभी उसकी दवनी हो पाएगी। किसान श्याम कुमार ने बताया कि गेहूं की उपज दर में वर्षा के कारण भी कमी आई है। गेहूं के दानों में चमक नहीं रह पाई है। उन्होंने बताया कि डंठल के लगातार भीगने से भूसा भी खराब हो गया है। जानवर उसे चाव से नहीं खा पाएंगे। इधर वर्षा के कारण गरमा सब्जी की फसल को भी नुकसान पहुंचाने की शंका है। गरमा सब्जी उपजाने वाले किसान राधे सिंह ने कहा कि सब्जी की फसल बरसात को बर्दाश्त नहीं कर पाता है। उन्होंने बताया कि तेज हवा के कारण सब्जी का लतर इधर-उधर हो गया। इधर बारिश के कारण मंगलवार को मौसम एक बार फिर से सुहावना हो गया। लोगों को गर्मी से निजात मिली। सोमवार की रात कई घरों में पंखा चलाने की जरूरत भी नहीं पड़ी। ग्रामीण इलाकों में बाहर सोने वाले लोगों को चादर ओढ़नी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।