महिला का अस्पताल से पर्स चोरी पुलिस सुरक्षा की खुली पोल
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद । लोहिया अस्पताल में पुलिस चौकी तो खुल गई पर घटनाएं रोकने में

फर्रुखाबाद । लोहिया अस्पताल में पुलिस चौकी तो खुल गई पर घटनाएं रोकने में पुलिस फेल हो रही है। अस्पताल में चौकी खुलने के बाद अस्पताल परिसर में घटनाएं रोकने की उम्मीद जगी थी पर पुलिस की लापरवाही से साफ लग रहा है कि सुरक्षा के नाम पर खाना पूर्ति हो रही है । इलाज को आई महिला का पर्स चोरी हो गया महिला ने पर्स चोरी की शिकायत लोहिया चौकी में दी । फतेहगढ़ के शीशम बाग कैंट निवासी प्रभा देवी की तबीयत खराब थी। वह अपने देवर पिंकू और ननद रंगोली के साथ अस्पताल लोहिया आई। जब ननद रंगोली पर्चा काउंटर पर थी तभी प्रभा की पर्स उनके हाथ से गायब हो गई।
पीड़िता ने मंगलवार दोपहर लोहिया पुलिस चौकी पहुंच कर मामले की शिकायत की। पर्स में 3 हजार रुपए और डॉक्यूमेंट थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।