बड़े भाई ने लोहे की रॉड मारकर छोटे भाई का सिर फोड़ा
Lakhimpur-khiri News - निघासन में एक भाई ने छोटे भाई के सिर पर लोहे की राड मारी और उसकी पत्नी की भी पिटाई की। यह घटना तब हुई जब छोटे भाई की पत्नी ने ट्रैक्टर की गायब बैटरी के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ...

निघासन। ट्रैक्टर की गायब बैटरी गायब की बाबत पूछने से गुस्साए बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर लोहे की राड मारकर सिर फोड़ दिया और साथियों सहित उसकी और उसकी पत्नी की पिटाई की। छोटे भाई की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने जेठ समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। झंडी पुलिस चौकी के मूड़ा बुजुर्ग के बबुरी गांव निवासी रामकुमार का बड़ा भाई सुरेंद्र उसका ट्रैक्टर मांगकर भूसा लेने गया था। वापस आने के बाद उसने ट्रैक्टर रामकुमार के घर खड़ा कर दिया। रामकुमार की पत्नी रेशमा ने ट्रैक्टर की बैटरी गायब देखी तो सुरेंद्र के घर पूछने चली गई।
इससे नाराज सुरेंद्र सहित घर के अन्य लोग गालियां देने लगे। शोर सुनकर रामकुमार भी पहुंच गया। वहां कहासुनी के दौरान ही सुरेंद्र, सुजीत, संदीप और अर्जुन ने रामकुमार और रेशमा की पिटाई कर दी। रामकुमार के सिर पर सुरेंद्र के लोहे की राड मार दी। कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके रामकुमार की मेडिकल जांच कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।