एक्सीडेंट की दर्ज कराई रिपोर्ट
Farrukhabad-kannauj News - कंपिल में पांच दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल युवक पिंटू यादव की मौत हो गई। उसके भाई राजकुमार ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पिंटू की इलाज के दौरान...

कंपिल, संवाददाता पांच दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए युवक की मौत के मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कमरुद्दीन नगर गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि उसका भाई पिंटू यादव अपने साथी गोविंद के साथ बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी कायमगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया था।
गोविंद का इलाज अभी भी निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।