Tragic Accident Three Injured in Tractor-Bike Collision in Raghopur फकीरना में ट्रेक्टर की ठोकर से बाइक सवार तीन घायल, गंभीर, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsTragic Accident Three Injured in Tractor-Bike Collision in Raghopur

फकीरना में ट्रेक्टर की ठोकर से बाइक सवार तीन घायल, गंभीर

राघोपुर, एक संवाददाता। करजाइन थाना क्षेत्र के फकिरना एनएच 106 सड़क पर सोमवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 6 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
फकीरना में ट्रेक्टर की ठोकर से बाइक सवार तीन घायल, गंभीर

राघोपुर, एक संवाददाता। करजाइन थाना क्षेत्र के फकिरना एनएच 106 सड़क पर सोमवार की रात करीब 8 बजे एक ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र निवासी नीतीश कुमार (18 वर्ष) और राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत के दहीपौड़ी निवासी आशीष कुमार यादव (19 वर्ष) करजाइन थाना क्षेत्र निवासी सतीश कुमार (20 वर्ष) एक बाइक से किसी काम को लेकर सिमराही बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में सिमराही की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दिया।

घटना के बाद ट्रैक्टर सहित चालक फरार होने में कामयाब हो गया। वहीं ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल का उपचार चल रहा है। करजाइन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।