थावे जंक्शन और दुर्गा मंदिर की सुरक्षा हुई कड़ी
देशभर में अलर्ट के मद्देनजर स्टेशन और मंदिर परिसर में हो रही सघन जांचज कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम स्टेशन परिसर और ट्रेनों में मेटल डिटेक्टर से सघन जांच अभियान चला रही है। यात्रियों को जागरूक...

देशभर में अलर्ट के मद्देनजर स्टेशन और मंदिर परिसर में हो रही सघन जांच ट्रेनों में भी यात्रियों की जांच के साथ-साथ बढ़ायी गई निगरानी थावे। एक संवाददाता देशभर में जारी सुरक्षा अलर्ट को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन और प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम स्टेशन परिसर और ट्रेनों में मेटल डिटेक्टर से सघन जांच अभियान चला रही है। यात्रियों को जागरूक करते हुए अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को देने की अपील की जा रही है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। आने-जाने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों की जांच के साथ-साथ निगरानी बढ़ा दी गई है। यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने या अफवाहों के बहकावे में न आएं और सतर्कता बनाए रखें।थावे दुर्गा मंदिर परिसर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं को भी अफवाहों से बचने और किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के लिए जागरूक किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।