Special Summer Train Service from Thave to Kolkata Operational till June 26 थावे होकर 15 मई से चलेगी कोलकाता-लालकुआं स्पेशल ट्रेन, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSpecial Summer Train Service from Thave to Kolkata Operational till June 26

थावे होकर 15 मई से चलेगी कोलकाता-लालकुआं स्पेशल ट्रेन

-26 जून तक होगा परिचालन, थावे, सीवान, छपरा होकर चलेगी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनकर कोलकाता-लालकुआं के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू कर रहा है। वाराणसी मंडल द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 6 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
थावे होकर 15 मई से चलेगी कोलकाता-लालकुआं स्पेशल ट्रेन

-26 जून तक होगा परिचालन, थावे, सीवान, छपरा होकर चलेगी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन -ट्रेन में कुल 18 कोच, यात्रियों से समय और रूट की जानकारी के लिए रेलवे से संपर्क का अनुरोध थावे। एक संवाददाता गर्मी की छुट्टियों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे थावे होकर कोलकाता-लालकुआं के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू कर रहा है। वाराणसी मंडल द्वारा लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 मई से 26 जून तक हर गुरुवार को लालकुआं से तथा 17 मई से 28 जून तक हर शनिवार को कोलकाता से कुल 7 फेरों के लिए किया जाएगा।

यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। यह ट्रेन लालकुआं से हर गुरुवार दोपहर 1:35 बजे प्रस्थान करेगी और थावे सुबह 5:50 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह सीवान, छपरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल होते हुए रात 11:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन कोलकाता से हर शनिवार सुबह 5:00 बजे चलेगी और थावे रात 11:20 बजे पहुंचेगी। दूसरे दिन यह गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर होते हुए दोपहर 3:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन से जुड़ी जानकारी के लिए अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन, हेल्पलाइन नंबर 139 या रेलवे की वेबसाइट पर संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।