प्रशासन द्वारा चलाया जा रहे सत्यापन अभियान स्वागतयोग्य
हरिद्वार,संवाददाता। महानगर व्यापार मंडल और अखंड परशुराम अखाड़े ने बड़े स्तर पर चलाए जा रहे सत्यापन अभियान पर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधि

हरिद्वार, संवाददाता। महानगर व्यापार मंडल और अखंड परशुराम अखाड़े ने बड़े स्तर पर चलाए जा रहे सत्यापन अभियान को लेकर प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने हरकी पैड़ी और उसके आसपास के पार्किंग स्थलों, संपूर्ण गंगा घाटों और अपार्टमेंट्स सोसायटियों में भी अभियान चलाने की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि इस अभियान से असामजिक तत्वों की पहचान होगी। इससे शहर के लोग सुरक्षित रहेंगे। कहा कि यह अभियान हरकी पैड़ी के आसपास, संपूर्ण क्षेत्र पार्किंग क्षेत्र, संपूर्ण गंगा घाटों किनारे सहित अपार्टमेंट्स सोसायटियों में भी चलाया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।