Violent Attack on Family in New Bastion CCTV Captures Incident घर में घुसकर मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsViolent Attack on Family in New Bastion CCTV Captures Incident

घर में घुसकर मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

Agra News - सोमवार की रात नई बस्ती में नामजद और अज्ञात आरोपियों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों ने पहले रास्ता रोककर गाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 6 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती में सोमवार की रात नामजद व अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों से लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। मामले में पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सहावर थाना में पुलिस को दी गई तहरीर में सोनू दिवाकर पुत्र रामवीर दिवाकर ने बताया है कि पांच मई को उसने अपने घर पूजा का कार्यक्रम रखा था। वह शाम को सुमित के साथ बाजार से कुछ सामान लेकर लौट रहा था, तभी नामजदों ने रास्ता रोककर गाली गलौज व मारपीट की।

रात में करीब साढ़े दस बजे आरोपी फिर से लाठी डंडे, असलहा लेकर घुस आए और परिवार के सदस्यों से मारपीट शुरू कर दी। अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। दर्जनभर से अधिक आरोपियों का यह कृत्य सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।