मारपीट की पांच दिन बाद रिपोर्ट दर्ज
Shahjahnpur News - बंडा में एक महिला को तीन लोगों ने लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन रिपोर्ट पांच दिन बाद दर्ज की गई। महिला ने कहा कि यह घटना गांव के मुकेश से...

बंडा। कुछ कहा सुनी होने से नाराज तीन लोगों ने महिला को लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा और जान से मार देने की धमकी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पांच दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बंडा के गांव कुंवरपुर रत्ती निवासी राकेश की पत्नी पुष्पा देवी ने पुलिस को बताया कि, गांव के मुकेश से कुछ दिन पहले कुछ कहा सुनी हो गई थी। इससे नाराज मुकेश एक मई की शाम करीब साढ़े आठ बजे अपने साथी लगला उर्फ सुधीर व सोनू के साथ उसके दरवाजे पर आया और गालियां देने लगा। जब उसने विरोध किया तीनों आरोपियों ने उसे लाठी डंडों से मारा पीटा और जान से मार देने की धमकी दी।
मारपीट के दौरान व गंभीर रूप से घायल हो गई और अपना इलाज कराती रही पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल कराकर पांच दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।