Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsAccident Claims Life of Laborer Baldev Singh on Bokaro-Ramgarh Highway
सड़क दुर्घटना में जख्मी की इलाज के दौरान मौत
बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मजदूर बलदेव सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह राशन लेकर घर लौट रहा था, तभी यह घटना हुई। ग्रामीणों और परिजनों ने उसे अस्पताल...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 6 May 2025 05:07 PM

बोकारो । पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बोकारो रामगढ़ हाईवे में खेदाडीह के पास अज्ञात वाहन के चपेट में जख्मी बलदेव सिंह की मंगलवार को इलाज के दौरान सिटी केयर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक बांधगोड़ा साइड पिपराटांड़ का रहने वाला था, जो पेशे से मजदूर था। सोमवार सुबह दुकान से राशन लेकर घर लौट रहा था, इस क्रम में घटनास्थल के पास अज्ञात वाहन के चपेट में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। परंतु इलाज करने के बजाय उसे वहां से रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।