Tragic Death of Young Man Due to High Voltage Electric Shock at Home घर में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से युवक की मौत, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Death of Young Man Due to High Voltage Electric Shock at Home

घर में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से युवक की मौत

Gangapar News - मांडा में 29 वर्षीय राहुल कुमार की हाईवोल्टेज करंट से दुखद मौत हो गई। वह घर के बिजली बोर्ड से मोबाइल निकालते समय करंट के चपेट में आ गया। परिवार में कोहराम मच गया है, क्योंकि वह परिवार का कमाऊ बेटा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 6 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
घर में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से युवक की मौत

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रांसफॉर्मर के माध्यम से घर में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से एक युवक की दुखद मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम छा उठा। युवक परिवार का सबसे बड़ा बेटा तथा कमाऊ पुत्र था। मांडा थाना क्षेत्र के हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित दोहथा गांव निवासी 29 वर्षीय राहुल कुमार बेनुवंश के घर में सोमवार आधी रात अचानक बिजली के बोर्ड से धुआं निकलता देख चार्ज में लगा मोबाइल बोर्ड से निकालने के चक्कर में बिजली के करंट के चपेट में आने से राहुल बुरी तरह झुलस गया। परिवार के लोग राहुल को लेकर भारतगंज कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल गये, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

युवक के पिता बसंत लाल शिक्षामित्र हैं। पुत्र के मौत की खबर से परिवार में कोहराम छा उठा। युवक की पत्नी कुसुम देवी, मां धनपत्ती देवी, बेटियां स्मृति नौ वर्ष व सृष्टि सात वर्ष का रो रोकर बुरा हाल हो गया। राहुल तीन भाइयों में बड़ा था तथा डीजे पर गाना आपरेटर का काम करता था। उसके दोनों छोटे भाई रोहित दिल्ली व मोहित लखनऊ में प्राइवेट काम करते हैं। अचानक घर में हाईवोल्टेज करंट फैलने से युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों ने मंगलवार सायं स्थानीय महेवॉ कला गंगाघाट पर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।