New Railway Line to Connect Myorpur to Bhabhua Ambikapur Line Approved सोनभद्र के खलियारी से भभुआ तक बिछेगी नई रेल लाइन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNew Railway Line to Connect Myorpur to Bhabhua Ambikapur Line Approved

सोनभद्र के खलियारी से भभुआ तक बिछेगी नई रेल लाइन

Sonbhadra News - म्योरपुर से खलियारी, नौगढ़, चंदौली होते हुए भभुआ तक नई रेल लाइन बिछाने का कार्य दो वर्षों में पूरा होगा। इसके अलावा, म्योरपुर से अंबिकापुर के लिए भी नई रेल लाइन को हरी झंडी मिली है। सांसद छोटेलाल खरवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 6 May 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
सोनभद्र के खलियारी से भभुआ तक बिछेगी नई रेल लाइन

म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन से खलियारी, नौगढ़, चंदौली होते हुए भभुआ तक नई रेल लाइन बिछेगी। यह कार्य दो वर्षों में पूरा होगा। साथ ही बहुप्रतिक्षित रनटोला म्योरपुर अंबिकापुर रेल लाइन को भी हरी झंडी मिल गई है। इसका सर्वे और तकनीकी अध्ययन पूरा हो गया है। इस रूट पर भी जल्द काम शुरू होगा। रॉबर्ट्सगंज लोक सभा के समाजवादी पार्टी के सांसद और रेलवे बोर्ड के सदस्य छोटेलाल खरवार ने म्योरपुर में वार्ता के दौरान उक्त बातें बताई। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से खलियारी, नौगढ़ क्षेत्र रेल सुविधाओं से वंचित रहा है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे बोर्ड ने स्वीकार करते हुए दो वर्षों में रेल लाइन बिछाने का वादा किया है।

साथ ही चोपन चुनार की दोहरीकरण रेल लाइन का काम भी गति पकड़ेगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से खलियारी, नौगढ़, चंदौली होते हुए भभुआ तक नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस कार्य को दो वर्ष में पूरा कर किया जाएगा। इसके बाद दिल्ली मुंबई के लिए नई रेल भी चलेगी। उन्होंने बताया कि विंढमगंज से चंदौली फोर लेन सड़क का निर्माण भी जल्द पूरा होगा। उन्होंने बताया कि यात्री सुविधाओं के लिए क्षेत्र का यातायात विकास जरूरी है। इसके लिए जो भी होगा पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि म्योरपुर के रनटोला से अंबिकापुर छत्तीसगढ़ तक नई रेल लाइन बिछाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई है। इसका सर्वे और तकनीकी अध्ययन भी पूरा हो गया है। इस रूट पर काम भी जल्द शुरु होने की उम्मीद है। संसद छोटेलाल ने सांसद निधि बढ़ाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि वेतन बढ़ा दिया गया, जबकि सांसद का निधि बढ़ाना चाहिए। एक विधायक को विकास कार्य के लिए एक विधान सभा के लिए जितना पैसा मिलता है, उतना सांसद को भी मिलता है। जबकि सांसद के पास 5 विधान सभा होता है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का हल हरहाल में होगा। उन्होंने एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष और पूर्व सांसद बैजनाथ रावत से आदिवासी मुद्दों पर चर्चा की और समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव, ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड, श्रवण गोंड, सोना बच्चा अग्रहरि, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।