Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsStorm Damage Fallen Branches Remain Untouched Near Betla Wireless Room
वायरलेस रुम के पास से अबतक नहीं हटाईं गईं गिरी पेड़ की टहनियां
बेतला में 1 मई को आई आंधी में गिरे पेड़ों की टहनियों को अब तक नहीं हटाया गया है, जिससे लोगों को वायरलेस रुम तक पहुँचने में कठिनाई हो रही है। वनपाल शशांक शेखर पांडेय ने आश्वासन दिया है कि टहनियों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 6 May 2025 05:17 PM

बेतला, प्रतिनिधि। बेतला वायरलेस रुम के पास गत एक मई को आई जोरों की आंधी-पानी में गिरी पेड़ की टहनियों को अबतक नहीं हटाया गया है। इससे जरुरतमंदों को वायरलेस रुम के पास जाना मुश्किल हो गया है। इसबारे में वनपाल सह कॉम्प्लेक्स प्रभारी शशांक शेखर पांडेय ने गिरी हुई पेड़ की टहनियों को बहुत जल्द हटवा दिए जाने की बात कही। यहां बता दें कि गतदिनों जोरों की आई आंधी-पानी में पार्क समेत आसपास के कई पेड़ धराशाई हो गए थे और कई पेड़ों की टहनियां टूटकर जहां-तहां बिखर गईं थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।