Murderabad Dominates Inter-District Women s Badminton and Table Tennis Championship महिला बैडमिंटन और टीटी में बरेली को हराकर मुरादाबाद चैंपियन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMurderabad Dominates Inter-District Women s Badminton and Table Tennis Championship

महिला बैडमिंटन और टीटी में बरेली को हराकर मुरादाबाद चैंपियन

Rampur News - रामपुर में हुई 42वीं अंतर्जनपदीय पुलिस महिला बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मुरादाबाद ने शानदार प्रदर्शन किया। बैडमिंटन में उपनिरीक्षक मधु कश्यप ने बरेली की छाया शर्मा को हराया। पुरुष ओपन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 7 May 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
महिला बैडमिंटन और टीटी में बरेली को हराकर मुरादाबाद चैंपियन

रामपुर। 42वीं अंतर्जनपदीय पुलिस महिला बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मुरादाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बरेली समेत कई जिलों को हराकर कई वर्गों में जीत दर्ज की। मंगलवार को आयोजित महिला बैडमिंटन व्यक्तिगत फाइनल में मुरादाबाद की उपनिरीक्षक मधु कश्यप ने बरेली की आरक्षी छाया शर्मा को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं पुरुष ओपन डबल्स के फाइनल में मुरादाबाद के मनोज कुमार और संदीप कुमार की जोड़ी ने नंदलाल और विश्व प्रताप को हराकर पहला स्थान हासिल किया। मिक्स डबल्स बैडमिंटन में मधु कश्यप ने एक बार फिर बाज़ी मारी। इस बार वह विश्व प्रताप के साथ खेल रही थीं और दोनों ने मिलकर मनोज कुमार और कोमल की टीम को मात दी।

पुरुष टेबल टेनिस फाइनल में मुरादाबाद और अमरोहा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मुरादाबाद विजयी रहा। टीटी व्यक्तिगत वर्ग में मुरादाबाद के सुनील कुमार ने अमरोहा के मोहम्मद तारिक को हराकर खिताब जीता। प्रतियोगिता में बुधवार को बैडमिंटन पुरुष टीम चैंपियनशिप का फाइनल रामपुर और बरेली के बीच खेला जाएगा। वहीं पुरुष व्यक्तिगत मुकाबला रामपुर के संदीप और पीलीभीत के प्रदीप के बीच होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।