Municipality Begins Survey of New Housing to Boost Revenue by 1 Crore Annually नए आवासों का नगर पालिका करवा रही सर्वे, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsMunicipality Begins Survey of New Housing to Boost Revenue by 1 Crore Annually

नए आवासों का नगर पालिका करवा रही सर्वे

Fatehpur News - -आवासों की वैल्यू के अनुसार आ रहा टैक्स -आवासों की वैल्यू के अनुसार आ रहा टैक्स -आवासों की वैल्यू के अनुसार आ रहा टैक्स -आवासों की वैल्यू के अनुसार आ

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 7 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
नए आवासों का नगर पालिका करवा रही सर्वे

फतेहपुर। नगर पालिका ने शहर में बसने वाली नई आबादी में बने आवासों का सर्वे शुरू करा दिया है। जिसके बाद करीब एक करोड़ रुपये सालाना बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। वर्तमान में गृहकर व जलकर का पालिका द्वारा क्रमश: 15 व 12.50 प्रतिशत टैक्स वसूल किया जा रहा है। जबकि नई आबादी में बनने वाले आवासों की वैल्यू के अनुसार टैक्स लगाकर वसूल किया जाएगा। शहर के विभिन्न वार्डों में नई आबादी के बनने वाले आवासों का नगर पालिका द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में पूर्व की अपेक्षा दिन प्रतिदिन नए आवासों की संख्या बढ़ती जा रही है।

जिससे पालिका के राजस्व को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके चलते पालिका द्वारा नई आबादी का सर्वे कराया जा रहा है। ईओ नगर पालिका रविंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में मकानों की एनुवल रेवेन्यू वैल्यू (एआरवी) के अनुसार सालाना टैक्स जमा करवाया जा रहा है। जिसमें आवास की वैल्यू के अनुसार 15 प्रतिशत गृहकर व 12.50 प्रतिशत जलकर जमा करवाया जा रहा है। जिससे पालिका को बीते साल करीब 4.75 करोड़ रुपये की आय हुई थी। बताया कि नए आवासों का सर्वे का काम पूरा होने के बाद इनकी वैल्यू के अनुसार टैक्स लगाया जाएगा जिससे पालिका के रेवेन्यू में भी बढ़ोत्तरी होगी। इसके लिए जल्द सर्वे का काम पूरा किए जाने के सम्बंधितो को निर्देश दिए जा चुके हैं। जिससे पालिका के रेवेन्यू में सुधार किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।