Civil Defense Mock Drill Preparedness in Bulandshahr Awareness Campaign Initiated मॉक ड्रिल : मॉक ड्रिल में जनपद-तहसील स्तर के 44 अफसरों को जिम्मेदारी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCivil Defense Mock Drill Preparedness in Bulandshahr Awareness Campaign Initiated

मॉक ड्रिल : मॉक ड्रिल में जनपद-तहसील स्तर के 44 अफसरों को जिम्मेदारी

Bulandsehar News - -आज मॉक ड्रिल के लिए प्रशासन ने की व्यापक तैयारी -आज मॉक ड्रिल के लिए प्रशासन ने की व्यापक तैयारी -आज मॉक ड्रिल के लिए प्रशासन ने की व्यापक तैयारी -आज

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 7 May 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल :  मॉक ड्रिल में जनपद-तहसील स्तर के 44 अफसरों को जिम्मेदारी

बुलंदशहर। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज बुधवार को होने वाली सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की विस्तृत तैयारी प्रशासन की ओर से कर ली गई है। मॉक ड्रिल को लेकर जनपद में तहसील स्तर पर विभिन्न विभागों के 44 से अधिक अधिकारियों को जनजागरूकता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार को जिलाधिकारी श्रुति की ओर से सभी को निर्देश जारी कर दिए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले महत्वपूर्ण उच्च सुरक्षा वाले प्रतिष्ठान, उच्च तापीय विद्युत केन्द्र, वाणिज्यिक/औद्योगिक प्रतिष्ठान, सुरक्षा बलों, होमगार्डस, स्कूल/कालेजों, चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, नेहरू युवा केन्द्र, प्रान्तीय रक्षक दलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थान व ग्राम स्तर आदि पर भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप बुधवार को सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी एवं आम जन मानस को जागरूक करने के निमित्त ग्राम स्तर तक मॉक ड्रिल करें।

इनको सौंपी गई विशेष जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्राचार्या, कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज, समस्त उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार, उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा, नरौरा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कमाडिंग आफिसर 36/41 यू०पी० बटालियन, एन०सी०सी०, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला गन्ना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक / बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, मुख्य महाप्रबन्धक टी०एच०डी०सी०आई०एल०, खुर्जा, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, स्टेशन मास्टर उत्तर रेलवे, रेलवे स्टेशन - बुलंदशहर/खुर्जा, डा. रवि कुमार यादव,सहा0 प्रोफे०, नोडल राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय डिग्री कॉलेज, जहांगीराबाद, जिला कमाण्डेट होमगार्डस, स्टेशन डायरेक्टर नरौरा परमाणु केन्द्र नरौरा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र० राज्य परिवहन निगम बुलन्दशहर/सिकन्द्राबाद/खुर्जा/नरौरा, मुख्य अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल बुलन्दशहर, सहायक निदेशक, कारखाना आदि को मॉक ड्रिल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल नरौरा में शाम 4 बजे से आयोजित होगी। अन्य स्थान जैसे अस्पताल, टीएचडीसी, स्कूल-कॉलेज आदि जगहों पर भी मॉक ड्रिल आयोजित होगी। जागरूक करने के खास बिन्दु - हवाई हमले की चेतावनी मिलने पर अलग-अलग स्थानों पर हैण्ड़-सायरनों को बजाकर जनता को सूचना दिया जाना। -जिलाधिकारी कार्यालय एवं नरौरा परमाणु विद्युत केन्द्र के मध्य हॉट लाईन्स के माध्यम से पुलिस एवं वायु सेना के साथ आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत समन्वय स्थापित किया जाना। -जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम तथा नरौरा स्तर पर सब कन्ट्रोल रूम स्थापना की कार्यवाही किया जाना। -ब्लैक आउट हेतु विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बिजली कट किया जाना। - ब्लैक आउट हेतु जनता को जागरूक किया जाएगा। - लोगों की निकासी के लिये फायर फाइटर्स, वार्डन सर्विस, रेसक्यू तथा परिवहन विभाग का उपयोग किया जाना। -ब्लैक आउट हो गया है इसके लिये विभिन्न स्थानों पर टीम तैनात किया जाना। -प्रभावित लोगों की निकासी हेतु नागरिकों को एकत्रित किये जाने के स्थल चिन्हित किये जाना। -प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने हेतु रूट चिन्हित किये जाना। - प्रभावित लोगों हेतु शरणालय स्थल चिन्हित किया जाना। कोट--- मॉक ड्रिल को लेकर जनपद में व्यापक तैयारी की गई है। विभिन्न सरकारी विभाग मॉक ड्रिल में शामिल रहेंगे। -डा.प्रशांत कुमार, एडीएम प्रशासन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।