Police Crackdown on Murderous Attack in Aurangabad Land Dispute फालोअप : जमीन विवाद प्रकरण: आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Crackdown on Murderous Attack in Aurangabad Land Dispute

फालोअप : जमीन विवाद प्रकरण: आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश

Bulandsehar News - औरंगाबाद के गांव मूढ़ीबकापुर में जमीन विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है और कुछ परिजनों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 7 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
फालोअप : जमीन विवाद प्रकरण: आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश

औरंगाबाद। थाना क्षेत्र के गांव मूढ़ीबकापुर में जमीन के विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों पर जानलेवा हमला के मामले में आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश डाली है। पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लिया है।ताकि जल्द आरोपी गिरफ्तार हो सके।पूर्व प्रधान के पुत्र को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी है। बता दें कि गांव मूढ़ीबकापुर निवासी जितेंद्र शर्मा और शिवम सैनी के बीच दो बीघा जमीन को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों में कई बार खूनी संघर्ष हो चुका है। रविवार रात हुए जानलेवा हमले में घायल हुए दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर दर्ज हुई जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगातार ताबड़तोड़ दबिशें दी हैं। आरोपियों के कई परिजनों को हिरासत में लिया गया है। पूर्व प्रधान के पुत्र लोकेश गुर्जर से क्राइम ब्रांच की टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है। एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि पुलिस की पांच टीमें लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगी हुई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।