मारपीट में दोनों पक्षों के 52 लोगों के विरुद्ध मुकदमा
देवरी थाना क्षेत्र के नावाबांध टोला रतोइया में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में कुल 52 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना तब हुई जब एक पक्ष ने सड़क को बंद कर दिया और दूसरे पक्ष के...

देवरी, प्रतिनिधि। सोमवार को देवरी थाना क्षेत्र के नावाबांध टोला रतोइया में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों के कुल 52 लोगों पर मुकदमा दर्ज कानुनी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस अधिकारी गणेश यादव ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में प्रथम पक्ष के किशोरी राम ने बताया कि विरोधी पक्ष के लोगों ने घर के पास मुख्य सड़क को बंद कर दिया था। सोमवार को आठ बजे दिन में किशोरी राम का पुत्र गाड़ी लेकर अपना घर जा रहा था। उसी समय लक्ष्मण राम की बहन रास्ते में खड़ी थी।
गाड़ी सट जाने जाने का आरोप लगाकर वह गाली गलौज करने लगी। जिसके बाद निरंजन राम, मुकेश राम, विकास राम, बबलू राम, राजेश राम, संदीप राम, कारू राम सहित 29 लोग हाथ में लाठी, फरसा, लोहे का रड लेकर आए और हमला कर दिया। साथ ही घर में घुस कर सारा अनाज छिटपुट कर बर्बाद कर दिया। द्वितीय पक्ष के राजेश राम के द्वारा दिये गये आवेदन के मुताबिक सोमवार सुबह पंकज राम चार पहिया स्कार्पियो वाहन से आ रहा था। सड़क नारे खड़ी उसकी फुआ मंजू देवी से वाहन सटकर निकल गया। इस बात को लेकर पूछताछ करने गये तो किशोरी राम, पंकज कुमार राम, गोलू राम, अंकित राम, सुखदेव राम, बासदेव राम सहित 23 लोग जान मारने की नियत से हाथ में लाठी, फरसा, टांगी, रड, ईट पत्थर लेकर आए और हमला कर दिया। जिसमें वे लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 52 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।