Murder in Sikandarabad Man Killed After Drinking Dispute Accused Arrested फालोअप : बलजीत के हत्यारोपी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMurder in Sikandarabad Man Killed After Drinking Dispute Accused Arrested

फालोअप : बलजीत के हत्यारोपी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

Bulandsehar News - बलजीत के हत्यारोपी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजाबलजीत के हत्यारोपी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजाबलजीत के हत्यारोपी को पुलिस ने न्यायिक

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 7 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
फालोअप :  बलजीत के हत्यारोपी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

सिकंदराबाद। शनिवार की रात में कोतवाली क्षेत्र के गांव गफूरगढ़ी निवासी बलजीत (40वर्ष) का गांव के जीतू के खाली पड़े मकान में शव मिला था। बलजीत के कान से खून बह रहा था। मृतक बड़े भाई फतेह सिंह ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में गांव के ही धमेंद्र पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए धमेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराईथी। कायस्थवाडा चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी धमेंद्र को मंगलवार को सिरोधन रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शनिवार को वह बलजीत के साथ जीतू के खाली पड़े मकान में बैठकर शराब पी रहा था।

शाम के समय शराब समाप्त होने पर उसने बलजीत को शराब लाने के लिए कहा। बलजीत ने शराब लाने से इन्कार कर दिया। जिसको लेकर उनमें विवाद को गया और उसने बलजीत को धक्का दे दिया, जिससे उसका सिर दीवार में जा लगा। उठने के बाद बलजीत फिर से उसके साथ गालीगलौज करने लगा। उसने पिलास से बलजीत के सिर और कान पर करीब तीन वार किए। जिससे बलजीत जमीन पर गिर गया और उसके कान से खून निकलने लगा। बलजीत के जमीन पर गिरने के बाद वह मकान के बाहर आकर सो गया। बाद में उसे जानकारी हुई कि बलजीत की मौत हो गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल पिलास को मकान से बरामद कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।