हार्ट की सर्जरी में परफ्यूजन टेक्नोलॉजिस्ट की भूमिका अहम
Lucknow News - -पीजीआई में परफ्यूशनिस्ट दिवस पर सेमिनार का आयोजन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता हार्ट की

हार्ट की सर्जरी करते समय दिल को अस्थायी रूप से बंद किया जाता है। इस दौरान दिल और फेफड़ों का काम हार्ट लंग मशीन करती है। इस बीच दिल से खून आपूर्ति यदि एक सेकेण्ड के लिये रुक जाए तो कई अंग प्रभावित हो सकते हैं। यह जानलेवा भी हो सकता है। दिल और मशीन के बीच समन्वय स्थापित करने का काम परफ्यूजन टेक्नोलॉजिस्ट (परफ्यूशनिस्ट) के जिम्मे होता है। ये बातें पीजीआई में बुधवार को उत्तर प्रदेश परफ्यूशनिस्ट सोसायटी की ओर से आयोजित परफ्यूशनिस्ट दिवस पर सोसाइटी के संरक्षक एसबी सिंह ने कहीं। उन्होंने बताया कि ओपन बाईपास सर्जरी के समय परफ्यूशनिस्ट का काम बहुत जटिल और संवेदनशील होता है।
सर्जरी के वक्त दिल और फेफड़े बंद किये जाने के समय शरीर भर में खून और ऑक्सीजन पहुंचाने का काम परफ्यूशनिस्ट का होता है। निजी अस्पताल के डॉ. केएन सिंह ने कहा कि परफ्यूशनिस्ट की बाईपास सर्जरी में अहम भूमिका होती है। पीजीआई के डॉ. विनय प्रताप सिंह ने बताया कि परफ्यूशनिस्ट के बिना हार्ट सर्जरी की कल्पना नहीं की जा सकती। परफ्यूशनिस्ट की जरा सी गलती मरीज के लिए जानलेवा हो सकती है। इससे ब्रेन डेड, किडनी फेल होने समेत कई दिक्कतें हो सकती हैं। केजीएमयू के डॉ. मनोज श्रीवास्तव व लोहिया संस्थान के डॉ. शैलेंद्र समेत अन्य ने विचार साझा किये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।