Joint Meeting for Effective Relief Operations in Rail Accident Management गया जंक्शन: रेल दुर्घटना होने पर त्वरित होगा राहत और बचाव कार्य, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsJoint Meeting for Effective Relief Operations in Rail Accident Management

गया जंक्शन: रेल दुर्घटना होने पर त्वरित होगा राहत और बचाव कार्य

रेल दुर्घटना प्रबंधन में राहत और बचाव कार्यों के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और रेलवे की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में यात्रियों की सुरक्षा, राहत कार्यों की नीति निर्धारण और विभिन्न विभागों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 7 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
गया जंक्शन: रेल दुर्घटना होने पर त्वरित होगा राहत और बचाव कार्य

रेल दुर्घटना की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों के सफल संचालन के उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन, एनडीआरएफ के साथ रेल प्रशासन की संयुक्त बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। रेल दुर्घटना के दौरान आपसी सामंजस्य बनाते हुए जल्द से जल्द जान-माल की सुरक्षा किए जाने और राहत कार्यों का सफल संचालन की नीति निर्धारण को लेकर बुधवार को गया जंक्शन स्थित केपीसीएल के सभा कक्ष में जिला प्रशासन, रेलवे और एनडीआरएफ की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में सुदृढ़ व्यवस्था के साथ हादसे में यात्रियों की सहायता से संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया।

साथ ही सहायता कार्य को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए कई विषयों पर भी विस्तार से चर्चा के साथ सहमति जताई गई। रेल सूत्रों ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना होने पर संयुक्त सहायतार्थ कार्य को सही समय पर और सुदृढ़ता के साथ कार्य पूरा कराने के उद्देश्य को लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार के तहत कार्यरत विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जाता है। साथ ही राहत व बचाव कार्य के दौरान कुशल समन्वय स्थापित करना है। रेल दुर्घटना के पश्चात रेलवे के साथ एनडीआरएफ की टीम और जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड, परिवहन विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग की टीम को राहत व बचाव कार्य के लिए लगाया जाता है। बैठक में रेल दुर्घटना से बचने और विपरीत परिस्थितियों में प्रभावी रूप से निपटने के लिए संयुक्त रूप से कार्य पर जोर दिया गया। बताया गया कि भारतीय रेल राहत व बचाव कार्य के दौरान कुशल समन्वय स्थापित करना मुख्य उद्देश्य होता है। बैठक का संचालन संरक्षा सलाहकार ओमप्रकाश मानव ने किया। बैठक में डीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीएसओ संतोष कुमार, सीडीओ सुशांत कुमार, डीएसटी शेखर जयसवाल, एनडीआरएफ के कमांडेंट सुनीत मणि मिश्रा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, जिला फायर अधिकारी संजय कुमार सिंह,सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह,सीएमएस बीके सिंह, एईई(टीआरडी) रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।