20 सूत्री की बैठक मे सहयोग की भावना से कार्य करने की अपील
टनकुप्पा बीडीओ अलिषा कुमारी और थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने 20 सूत्री की बैठक में कहा कि जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों को विकास कार्य में सहयोग करना चाहिए। बैठक में नलजल योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा और...

जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल के लोगों को विकास कार्य मे सहयोग करना चाहिए। सहयोग की भावना से मिलकर कार्य करने से क्षेत्र में तीव्र गति से विकास संभव है। ये बातें टनकुप्पा बीडीओ अलिषा कुमारी और थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 20 सूत्री की बैठक में बुधवार को संबोधन के क्रम मे कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता 20 सूत्री के अध्यक्ष कमलेश तिवारी व संचालन बीडीओ अलिषा कुमारी व 20 सूत्री उपाध्यक्ष परशुराम प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम मे मुख रूप से प्रखंड क्षेत्र के टनकुप्पा, बरसौना, जगरनाथपुर, ढ़ीबर, आरोपुर सहित अन्य सभी पंचायतों में नलजल योजना की कुव्यवस्था का मुद्दा छाया रहा।
अलावे पीएचसी, मनरेगा, आंगनबाड़ी, शिक्षा, एमडीएम, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य विभाग आदि से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा विस्तार से हुई। मौके पर पीएचईडी के जेई आरआर पाण्डेय, बीसीओ सूरज कुमार, एमओ सुमीत कुमार, बीएओ सोमेश्वर मेहता, सीडीपीओ किरण कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेश दिवाकर, साख्यिकी पदाधिकारी विपुल कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।