9701 वाहनों की उम्र पूरी हुई, पंजीकरण किया गया रद
Mainpuri News - मैनपुरी। 15 साल की उम्र पूरी करने वाले वाहनों का पंजीकरण आखिरकार निरस्त कर दिया गया।

15 साल की उम्र पूरी करने वाले वाहनों का पंजीकरण आखिरकार निरस्त कर दिया गया। ढाई साल पहले इन वाहनों की उम्र पूरी होने और पुन: पंजीकरण न कराने पर एआरटीओ ने इनके पंजीकरण निलंबित कर दिए थे और पुन: पंजीकरण कराने के लिए 60 दिन का समय दिया था। लेकिन इन वाहनों के चालकों ने पुन: पंजीकरण नहीं कराया तो बुधवार को एआरटीओ ने 9701 वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। पंजीकरण सीरीज यूपी 84 डी 0298 से यूपी 84 डी 9999 नंबरों वाले वाहन अब सड़क पर चलाए तो उनके खिलाफ एफआईआर होगी। एआरटीओ शिवम यादव ने बताया कि जो वाहन 15 वर्ष की आय पूरी कर चुके हैं उन वाहनों को सार्वजनिक सूचना के माध्यम से 60 दिन बाद पुन: पंजीकरण न कराने पर सस्पेंड कर दिया गया था।
ऐसे वाहनों के मालिकों को निर्देश दिए गए थे कि वे अपने वाहनों का पुन: पंजीकरण करा लें। इस संबंध में 15 अक्टूबर 2023 को सूचना का प्रकाशन भी कराया गया था। लेकिन इन वाहनों के संचालकों ने पुन: पंजीकरण नहीं कराया। सरकार के निर्देश पर पंजीकरण सीरीज संख्या यूपी 84 डी 0298 से यूपी 84 डी 9999 से जुड़े सभी वाहनों का पंजीकरण रद कर दिया गया है। अब ये वाहन सड़क पर चलते हुए पाए गए तो वाहन चालकों पर एफआईआर होगी और वाहनों को जब्त किया जाएगा। एआरटीओ ने कहा कि ये वाहन सड़क पर चलने लायक नहीं बचे हैं। इनके संचालित होने से आम लोगों को खतरा रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।