विधयाक ने प्रवेश संबंधी समस्या को लेकर प्रधानाचार्य से वार्ता की
हरिद्वार के ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं से वार्ता की और छात्राओं से उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने छात्राओं को...

हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने बुधवार को पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में प्रवेश संबंधी समस्या के समाधान के लिए प्रधानाचार्य और वरिष्ठ शिक्षिकाओं से वार्ता की। उन्होंने कक्षाओं में जाकर छात्राओं से भी वार्ता की और छात्रों की समस्याएं जानकर उन्हें दूर करने का भरोसा दिया। बताया कि शिक्षित नागरिक ही आगे चलकर देश और समाज के लिए श्रेष्ठ कार्य कर सकते हैं। ऐसे में छात्राओं की चाहिए कि वह अपने पढ़ाई पर ध्यान दें और अच्छे अंकों के साथ अपनी शिक्षा पूरी करें। उन्होंने छात्राओं को शिक्षकों का सम्मान करने के लिए भी प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।