कुमारडूबी गांव के नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में आयोजित हुई तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम
बहरागोड़ा के कुमारडूबी गांव में नए बजरंगबली मंदिर के लिए तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 108 कन्याओं और महिलाओं ने कलश उठाया। पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और प्रसाद...
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुमारडूबी गांव के नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर का तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में क्षेत्र के 108 कन्या व महिलाओं कलश उठाई। मंदिर की पुजारी भजहरी ठाकुर के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुई। इस अवसर पर जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास,दुर्गा पाठ, रामायण पाठ, आरती एवं अन्नाधिवास के पस्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर 4 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के स्वर्णरेखा नदी घाट पर पूजा अर्चना कर पुजारी द्वारा विधिविधान के साथ कलश में जलभर कर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा शुरू की। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचे।
जहां कलश के जल से मंदिर परिसर की शुद्धि की गई। हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा, हरिकीर्तन का पूर्णाहुति एवं भंडारा कार्यक्रम हुई। प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। इस अवसर पर जय श्री राम व जय बजरंगबली की जय जयकारे मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक गीतों से वातावरण से भक्तिमय रहा। मंदिर समिति द्वारा कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि तीन दिनों तक भजनसंध्या का आयोजन किया गया है। लगातार तीन दिनों तक पश्चिम बंगाल के जय गुरु रामायण संप्रदाय का कीर्तन आयोजित हुई। इसका समापन शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के साथ संपन्न होगा। कल का कार्यक्रम:- सुबह मंदिर खुलने के बाद सूर्य पूजा, गो पूजा,महास्नान, यज्ञ मंडप पर पूजा,यज्ञ कर्म तथा शाम में महा आरती के बाद प्रसाद वितरण की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।