छोटी देवकाली मंदिर में सजी देवी मां के फूल बंगले की झांकी
Ayodhya News - अयोध्या में जानकी नवमी का पर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। शाक्त परम्परा के देवी काली मंदिर में भव्य झांकी सजाई गई, जिसमें 1051 बत्ती की महाआरती का आयोजन हुआ। 84 कोसी परिक्रमा के समापन पर श्रद्धालुओं...

अयोध्या,संवाददाता। वैष्णव नगरी में शाक्त परम्परा के एक मात्र छोटी देवकाली मंदिर में जानकी नवमी का पर्व बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर सायंकाल देवी मां के फूल बंगले की भव्य झांकी सजाई गई। झांकी के अनावरण के उपरांत 1051 बत्ती की महाआरती का भी आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने देवी मां का दर्शन अपनी श्रद्धा निवेदित की। उधर देवकाली समाज संस्था का भी 90 वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर परम्परागत रूप से पूर्णिमा पर्व तक उत्सव चलता रहेगा। पूर्णिमा की तिथि पर 12 अप्रैल को कन्या बरुआ का भण्डारा आयोजित किया जाएगा।
इसके पहले ध्वजारोहण के साथ सरयू तक यात्रा निकाली जाएगी। उधर नवमी के पर्व पर मंदिर में चल रहे दुर्गा सप्तशती पारायण की पूर्णाहुति हवन-पूजन से की गयी। परिक्रमार्थियों ने सीताकुंड में किया रामार्चा पूजन: रामनगरी की 84 कोसी परिक्रमा का जानकी नवमी के पर्व पर समापन हो गया। इस परिक्रमा में हिस्सा लेने वाले अलग-अलग जत्थों में से अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा एवं धर्मार्थ सेवा संस्थान के जत्थे के श्रद्धालुओं ने मंगलवार को मां सरयू के पुण्य सलिल में डुबकी लगाई। इसके बाद रामकोट की परिक्रमा की। पुनः सभी श्रद्धालु गण सीताकुंड पहुंचे और उन्होंने रामार्चा का पूजन किया। इस जत्थे का नेतृत्व कर रहे महंत गया दास ने बताया कि परिक्रमार्थियों की विदाई बुधवार को होगी। इसके पहले हनुमान मंडल के तत्वावधान में निकले परिक्रमार्थियों की विदाई कारसेवकपुरम से हो गयी है जबकि सदगुरु कृपा मंडल के श्रद्धालुओं की भी विदाई बुधवार को सीता कुंड से होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।