Minister Dinesh Pratap Singh Launches 20 Agricultural Projects in Maharajganj राज्यमंत्री ने 20 परियोजनाओं की दी सौगात, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMinister Dinesh Pratap Singh Launches 20 Agricultural Projects in Maharajganj

राज्यमंत्री ने 20 परियोजनाओं की दी सौगात

Maharajganj News - -उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात विभाग के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया शिलान्यास-लोकार्पण 05 परियोजनाओं का लोकार्पण

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 7 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
राज्यमंत्री ने 20 परियोजनाओं की दी सौगात

महराजगंज, हिटी। प्रदेश सरकार के उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात विभाग के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को कई योजनाओं परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने मंडी समिति का 684.26 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास और 352.07 लाख रुपये की 05 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही उद्यान उद्यान विभाग की 257.06 लाख रुपये की 02 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने जिले को कुल 20 परियोजनाओं (मण्डी परिषद एवं उद्यान विभाग) का शिलान्यास व लोकार्पण किया। शहर के एक लान में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सबसे पहले विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी व स्टॉल का निरीक्षण किया।

मंत्री के साथ विधायक पनियरा ज्ञानेन्द्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकान्त पटेल मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि हमारे किसान भाई धन-गेहूं की परस्परागत खेती के साथ-साथ बागवानी, सब्जी एवं फूल की खेती तथा पशुपालन पालन की कर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा यन्त्र खरीदने पर अधिक से अधिक सब्सिडी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग द्वारा कम जमीन पर मशरूम ,हल्दी की खेती, औषधि फसलों की खेती के लिए मदद किया जा रहा है। हम अपने ऊपज को विदेशों में भी अच्छे दामों पर बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद बस्ती का गौरजीत आम विदेशों में अधिक दाम में बिक रहा है। हमें अपने ऊपज में बढ़ोत्तरी देने की जरूरत है। जनपद महराजगंज की भूमि अत्यधिक उपजाऊ है। इसमें अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि आलू की खेती में ड्रीप सिस्टम का प्रयोग कर ऊपज बढ़ाया जी सकता है। इसी प्रकार बहुत सारी खेती में ड्रिप का उपयोग कर पैदावार बढ़ायी जा सकती है। इस दौरान विधायक पनियरा व विधायक सदर ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर मंत्री ने मण्डी परिषद के पात्र लाभार्थियों में चेक वितरण भी किया। कार्यक्रम में पीडी रामदरश चौधरी, एसडीएम सदर रमेश कुमार, जिना उद्यान अधिकारी गोरखपुर, देवरिया,कुशीनगर, महराजगंज अधीक्षक उद्यान डीडी उद्यान गोरखपुर यादव, अधीक्षक उद्यान पारसनाथ सिंह, मण्डी परिषद गोरखपुर के उप निदेशक सूरज, कुमार सहित सहित भारी संख्या में किसान व महिलाएं मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।