Police Unravel Murder Case Linked to Maoist Extortion in Mahuadanad रोड कंस्ट्रक्शन में कार्य कर रहे मुंशी की हत्या और वाहनों में आगजनी मामले का उद्वेदन, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPolice Unravel Murder Case Linked to Maoist Extortion in Mahuadanad

रोड कंस्ट्रक्शन में कार्य कर रहे मुंशी की हत्या और वाहनों में आगजनी मामले का उद्वेदन

महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट में 30 अप्रैल को हुए मुंशी अयूब खान की हत्या और मशीनों में आगजनी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। भाकपा माओवादी के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 7 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
 रोड कंस्ट्रक्शन में कार्य कर रहे मुंशी की हत्या और वाहनों में आगजनी मामले का उद्वेदन

महुआडांड़, प्रतिनिधि। 30 अप्रैल की रात महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट में रोड कंस्ट्रक्शन साइट पर मुंशी अयूब खान की हत्या और ग्रेडर व जेसीबी मशीन में आगजनी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने भाकपा माओवादी के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में सत्येंद्र यादव, सूरजनाथ यादव,राजेंद्र यादव, कृष्ण यादव और प्रसाद यादव शामिल हैं। इंस्पेक्टर पीर मुहम्मद ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस घटना को भाकपा माओवादी के कुंदन खरवार ने लेवी वसूली के लिए अंजाम दिलवाया था। इन पांचों ने माओवादियों को सहयोग दिया था। सत्येंद्र यादव और सूरज नाथ यादव के घर से लेवी के 52 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

धमकी देने वाला पर्चा और घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी जब्त किया गया है। घटना के बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर एक टीम बनाई गई। जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि घटना के दौरान वे लोग शामिल थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि माओवादियों ने ठेकेदार से लेवी वसूलने के लिए पहले भी पर्चा देकर धमकी दी थी। इधर, घटना के बाद किसी नक्सली संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली थी। इससे लोगों में संशय था कि घटना किस संगठन ने की। अब गिरफ्तारी के बाद साफ हो गया है कि घटना भाकपा माओवादियों ने कराई थी। इस अभियान में डीएसपी शिवपुजन बहेलिया,पुलिस निरीक्षक पीर मोहम्मद, थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित जिला पुलिस बल और आईआरबी के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।