Business Leaders Demand Action Against Illegal Parking Auctions in Sultanpur पटरियों को नीलामी करके अवैध पार्किंग वसूली रोकी जाए : त्रिपाठी, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsBusiness Leaders Demand Action Against Illegal Parking Auctions in Sultanpur

पटरियों को नीलामी करके अवैध पार्किंग वसूली रोकी जाए : त्रिपाठी

Sultanpur News - सुलतानपुर, संवाददाता भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रपाठी ने लोक निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 6 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
पटरियों को नीलामी करके अवैध पार्किंग वसूली रोकी जाए : त्रिपाठी

सुलतानपुर, संवाददाता भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रपाठी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरुण कुमार से मिलकर मांग की है कि पटरियों को नीलाम करके अवैध पार्किंग वसूली पर रोक लगाई जाए। उनका कहना है कि नगर पालिका लोक निर्माण या राष्ट्रीय राज्य मार्ग की सड़क की पटरियों पर पार्किंग शुल्क वसूली नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि यदि पीडब्ल्यूडी की सड़क की पटरियों पर पहले से कोई पार्किंग स्थल बनाया गया है तो उसे 24 घंटे में हटाने का शासनादेश दिया गया था। लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा पीडब्ल्यूडी की सड़कों की पटरियों को पार्किंग स्थल के नाम पर नीलम करती है और अवैध वसूली कर रही है।

उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार की नीलामी नहीं रुकी तो व्यापारी मुख्यमंत्री के आवास पर एकत्रित होंगे। उनका कहना है कि पार्किंग शुल्क के साथ ई रिक्शा को जोड़कर जो नगर पालिका द्वारा ठेका दिया गया है, वह अवैध है इसे निरस्त करने के लिए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बड़ा आंदोलन करेगा। यदि जरूरत पड़ी तो हजारों की संख्या में व्यापारी मुख्यमंत्री आवास पर जाकर अपनी बात को रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।