Truck Overturns in Markundi Valley Driver and Helper Injured मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, चालक बचा, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTruck Overturns in Markundi Valley Driver and Helper Injured

मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, चालक बचा

Sonbhadra News - चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में मंगलवार सुबह एक चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक और खलासी को मामूली चोटें आईं। ट्रक लखनऊ से छत्तीसगढ़ जा रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 6 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, चालक बचा

सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में मंगलवार की सुबह चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक और खलासी मामूली रूप से घायल हो गए। ट्रक लखनऊ से चावल लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ जा रहा था। ट्रक चालक 30 वर्षीय चंदन कुमार पुत्र बृजबिहारी निवासी बंसतपुर जिला बलिरामपुर छत्तीसगढ़ ने बताया कि वह लखनऊ से चावल लोड कर छत्तीसगढ़ जा रहा था। मंगलवार सुबह 5 बजे के करीब जैसे ही वह मारकुंडी घाटी उतर रहा था, इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने की सूचना लोगों ने डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गुरमा चौकी प्रभारी धर्म नारायण भागर्व अपने दलबल के साथ पहुंच गए।

उन्होंने मामूली रूप से घायल ट्रक चालक और खलासी को सुरक्षित निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए निजी चिकित्सालय भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।