Belsand Municipality Installs Water Towers to Provide Cool Drinking Water Amidst Scorching Heat बेलसंड में लगा शीतल वाटर टावर, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBelsand Municipality Installs Water Towers to Provide Cool Drinking Water Amidst Scorching Heat

बेलसंड में लगा शीतल वाटर टावर

सीतामढ़ी के नगर पंचायत बेलसंड ने भीषण गर्मी को देखते हुए सात सार्वजनिक स्थलों पर शीतल पेयजल के लिए वाटर टावर स्थापित किए हैं। इससे शहरवासियों और यात्रियों को मुफ्त में ठंडा पानी मिल रहा है। प्रतिदिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 6 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
बेलसंड में लगा शीतल वाटर टावर

सीतामढ़ी। भीषण गर्मी को लेकर शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत बेलसंड की ओर से वाटर टावर लगाए गए है। जिससे नगर पंचायत बेलसंड के निवासियों को शीतल पेयजल मिल रहा है। नगर पंचायत की ओर से शहर में सात सार्वजनिक जगहों पर शीतल वाटर टावर स्थापित की गई है। जिससे शहर वासियों के साथ-साथ शहर में आने वाले यात्रियों व राहगीरों को शीतल पेयजल मुफ्त मिल रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर वाटर टावर लगाए जाने से आम जनता को भीषण गर्मी में राहत मिल रही है। शीतल पेयजल केंद्र चालू हो जाने से लोगों को बहुत सहूलियत मिल रही है।

गर्मी के मौसम में लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रही है। इस भीषण गर्मी में शीतल वाटर टावर से शहर वासी सहित शहर में आने-जाने वाले राहगीर, यात्री को शीतल पेयजल मिल रही है। प्रतिदिन करीब 10 हजार से अधिक लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो रही है। नगर प्रशासन की ओर से इस वाटर टावर में चापाकल के साथ मोटर एवं वाटर टैंक बैठाई गई है। साथ ही पानी को शीतल करने के लिए मशीन लगाई गई है। वाटर टावर में छह नल भी लगाए गए हैं। साथ ही लोगों को पानी पीने के लिए ग्लास भी वाटर टावर में उपलब्ध है। जहां 24 घंटे लोगों को वाटर टावर से ठंडा पानी मिलता है। प्रथम चरण में नगर पंचायत बेलसंड में सात सार्वजनिक स्थलों पर शीतल वाटर टावर लगाई गई है। जहां से प्रतिदिन हजारों लोग निशुल्क शीतल पेयजल का लाभ ले रहे हैं। नगर के अस्पताल गेट के निकट, रज्ट्रिरी कार्यालय चौक के निकट, पोस्ट ऑफिस से थोड़ा पहले, कदम चौक दुर्गा मंदिर के निकट, कोठी चौक के निकट, बसौल चौक, सरैया झंडा चौक के निकट वाटर टावर लगाए गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।