Investigation Ordered for Illegal Madrasas Near Nepal Border in Shravasti नेपाल सीमा पर कितने हैं मदरसा, कराई जाएगी जांच, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsInvestigation Ordered for Illegal Madrasas Near Nepal Border in Shravasti

नेपाल सीमा पर कितने हैं मदरसा, कराई जाएगी जांच

Pilibhit News - श्रावस्ती में नेपाल सीमा पर अवैध मदरसों की जांच के आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने पहले की जांच में 20 किलोमीटर के दायरे में कोई मदरसा नहीं पाया था, लेकिन अब कई अवैध मदरसों को पकड़ा गया है। शासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 6 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
नेपाल सीमा पर कितने हैं मदरसा, कराई जाएगी जांच

श्रावस्ती में नेपाल सीमा पर अवैध मदरसा का मामला खुलने के बाद अब यहां पर भी जांच कराई जाएगी। इसको लेकर पूरनपुर और कलीनगर के एसडीएम को जांच के लिए पत्र जारी किया गया है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि पूर्व में कराई गई जांच में नेपाल सीमा के बीस किलोमीटर के दायरें में कोई भी मदरसा नहीं पाया गया था। बाइस गैर मान्यता के मदरसा को बंद कराया गया था। श्रवस्ती में नेपाल सीमा पर प्रशासन ने जांच पड़ताल के बाद काफी संख्या में अवैध रूप से संचालित मदरसों को पकड़ा है। इस कार्रवाई के बाद शासन ने नेपाल सीमा से लगे जिलों में जांच कराने के आदेश जारी किए हैं।

शासन के इस आदेश के बाद जिले में भी अफसर जांच कराने की तैयारी में जुट गए हैं। तहसील कलीनगर और पूरनपुर के कई गांव नेपाल सीमा से लगे हुए हैं। ऐसे में कहीं यहां पर भी श्रवस्ती की भांति कोई मामला तो नहीं है। इसको लेकर जांच के बाद स्थित स्पष्ट होगी। नेपाल सीमा पर जांच के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से दोनों तहसीलों के एसडीएम को पत्र भेजा गया है। चार दिन में जांच के बाद रिपोर्ट को मांगा गया है। जांच होने के बाद भी स्थित स्पष्ट हो सकेगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि दोनों तहसीलों के एसडीएम को पत्र जारी किया गया है। पूर्व में कराई गई जांच में बीस किलोमीटर के दायरे में कोई भी मदरसा संचालित होता नहीं मिला था। उस दौरान 22 गैर मान्यता के मदरसों को बंदकरा दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।