Tragic MGM Accident Blind Patient Shrichand s Family Struggles and Hospital s Response मां नेत्रहीन बेटे की करती थी देखभाल, 5 लाख की घोषणा पर आ गई पत्नी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTragic MGM Accident Blind Patient Shrichand s Family Struggles and Hospital s Response

मां नेत्रहीन बेटे की करती थी देखभाल, 5 लाख की घोषणा पर आ गई पत्नी

एमजीएम हादसे में नेत्रहीन मरीज श्रीचंद की मां ही उसकी देखभाल करती थी। अस्पताल में उसके लिए कोई नहीं था। घटना के बाद, स्वास्थ्य मंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। श्रीचंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 6 May 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
मां नेत्रहीन बेटे की करती थी देखभाल, 5 लाख की घोषणा पर आ गई पत्नी

एमजीएम हादसे में जान गंवाने वाले नेत्रहीन मरीज श्रीचंद की मां ही उसकी देखभाल करती थी। उसे अस्पताल परिसर के गैरेज में बैठाकर रोटी खिलाती थी। उस समय उसका और कोई नहीं था। इससे बाद उसे मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया। घटना के बाद भी घायल मां को अस्पताल प्रशासन ने ही टीएमएच पहुंचाया। स्वास्थ्य मंत्री ने घटना के दिन घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके बाद से मंगलवार को श्रीचंद की पत्नी, बेटी और बेटा भी पहुंच गए और पोस्टमार्टम कराकर शव ले गए। उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी ने बताया कि उसकी बेटी शव लेने आई थी।

शव पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए सौंपा गया। सूत्रों ने बताया कि ये लोग बालीगुमा से आए थे। दो दिन पहले अन्य दोनों मरीजों शवों को भी लेने के लिए उनके परिजन आ गए। इसमें डेविड जॉनसन की तो पत्नी एलीन जॉनसन ही पहुंची थीं। उसने कहा कि वह हर सप्ताह वहां आती थी। यही नहीं, लुकेश सिमोन तिर्की की भतीजी विक्टोरिया तिर्की भी दावा कर शव ले गई। जबकि वहां भर्ती मरीज बता रहे हैं कि ये तीनों के परिवार के कोई भी सदस्य वहां नहीं आते थे और सारा देखरेख वहीं के कर्मचारी या वहां के मरीज ही करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।