पति सहित तीन पर दहेज दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट
Lakhimpur-khiri News - धौरहरा में एक महिला ने अपने पति और तीन अन्य के खिलाफ मारपीट और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पुलिस में तहरीर दी है। सबीना की शादी छह साल पहले हुई थी, लेकिन ससुराल वाले उसे बाइक और तीन लाख रुपये की...

धौरहरा। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने व अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के ग्राम केशवापुर कलां निवासी अजीज अहमद की बेटी सबीना की शादी करीब छह साल पहले सीतापुर जिले के थाना रेउसा के गांव जटपुरवा के सुबराती के पुत्र ताज अली उर्फ गुड्डू पहलवान के साथ हुई थी। सबीना ने तहरीर में कहा कि ससुराल के लोग आए दिन अतिरिक्त दहेज में बाइक व तीन लाख रुपए की मांग को लेकर मारपीट करते थे। सात अप्रैल को मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट व दहेज अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।