Investigation into Shaktinagar Drain Construction Controversy Continues Amid Irregularities नाला निर्माण में पायी गई अनियमिताओं की जांच शुरू, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsInvestigation into Shaktinagar Drain Construction Controversy Continues Amid Irregularities

नाला निर्माण में पायी गई अनियमिताओं की जांच शुरू

Sambhal News - प्रशासन ने मोहल्ला शक्तिनगर में नाला निर्माण की जांच जारी रखी है। डिप्टी कलेक्टर और क्षेत्राधिकारी ने नगर पालिका और राजस्व विभाग के साथ मिलकर निरीक्षण किया। अतिक्रमण हटाने में असफलता पर नाराजगी जताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 7 May 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
नाला निर्माण में पायी गई अनियमिताओं की जांच शुरू

प्रशासन ने मोहल्ला शक्तिनगर नाला निर्माण में विवाद और अनियमितताओं को लेकर दूसरे दिन भी जांच की। मंगलवार शाम फिर डिप्टी कलेक्टर और क्षेत्राधिकारी ने नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर नाला निर्माण का निरीक्षण किया। वहीं चिन्हित किए गए अतिक्रमण न हटने पर नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान उनकी मोहल्ले के कई लोगों से नोकझोंक भी हुई। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार से मोहल्ला शक्तिनगर नाला निर्माण की जांच शुरू कर दी। सोमवार को एसडीएम निधि पटेल, डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा नगरपालिका और राजस्व विभाग की टीम के साथ जांच को पहुंचे थे। उधर मंगलवार की शाम को डिप्टी कलेक्टर और सीओ अनुज चौधरी ने नाला निर्माण की दोबारा से गहन जांच की।

जांच के दौरान डिप्टी कलेक्टर ने पाया कि पूर्व में लगाए गए निशानों से हटकर कई स्थानों पर नाले का निर्माण किया गया है। जिससे कुछ लोगों को अनुचित लाभ और आम लोगों को नुकसान पहुंचाया गया है। इस पर उन्हें कड़ा ऐतराज हुआ और उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो तकनीकी सर्वे कर पूर्व में निशान लगाए गए थे, वही अंतिम हैं। उनसे इधर-उधर एक इंच का भी बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि निर्माण में मनमानी हुई तो जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई तय है। लेखपालों की टीम को निर्देशित किया गया कि तत्काल दोबारा फीता डालकर नाप की जाए और निर्माण कार्य केवल उसी निर्धारित रेखा पर हो जहां पहले निशान लगाए गए थे। ऐसा न करने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाही करने की बात की। जांच के दौरान जगह-जगह उनकी लोगों से नोकझोंक भी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।