26th Inter-Battalion Badminton Table Tennis Competition in Gorakhpur Finals Scheduled बैडमिंटन : पीएसी बाराबंकी और लखनऊ में आज खिताबी भिड़ंत, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur News26th Inter-Battalion Badminton Table Tennis Competition in Gorakhpur Finals Scheduled

बैडमिंटन : पीएसी बाराबंकी और लखनऊ में आज खिताबी भिड़ंत

Gorakhpur News - गोरखपुर में आयोजित तीन दिवसीय 26वीं अंतर वाहिनी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। बैडमिंटन में 10वीं वाहिनी बाराबंकी और 35वीं वाहिनी लखनऊ, जबकि टेबल टेनिस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 7 May 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
बैडमिंटन : पीएसी बाराबंकी और लखनऊ में आज खिताबी भिड़ंत

गोरखपुर, निज संवाददाता। पीएसी मध्य जोन लखनऊ के तत्वावधान में पीएसी 26वीं वाहिनी गोरखपुर में आयोजित तीन दिवसीय 26वीं अंतर वाहिनी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। बैडमिंटन के टीम इवेंट में 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी और 35वीं वाहिनी लखनऊ ने फाइनल में प्रवेश किया। टेबल टेनिस के टीम इवेंट में 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा व 32वीं वाहिनी लखनऊ ने फाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन टीम इवेंट के सेमीफाइनल में बाराबंकी ने 32वीं वाहिनी लखनऊ को पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया। पीएसी 35वीं वाहिनी लखनऊ ने सीतापुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

बैटमिंटन ओपन युगल में विनय पांडेय-रोहित गोस्वामी की जोड़ी तथा राकेश सोनी-धीरेंद्र पांडेय की जोड़ी ने फाइनल में प्रवेश किया। टेबल टेनिस टीम इवेंट के सेमीफाइनल में 30वीं वाहिनी गोंडा ने पीएसी 27वीं वाहिनी सीतापुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह 32वीं वाहिनी लखनऊ ने 35वीं वाहिनी लखनऊ को हराकर फाइनल का टिकट कटाया। टेबल टेनिस ओपन डबल्स के फाइनल में धीरेंद्र पांडेय-सर्वेश शुक्ल तथा अरविंद सिंह-अमित भट्ट की जोड़ी ने प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे। बुधवार को ही शाम 4:30 बजे से समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। इसके मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या अरुण कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि होंगे। आयोजन सचिव व पीएससी 26वीं वाहिनी के सेनानायक आनंद कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।