डीएम के माध्यम से ट्रस्ट ने अंजुमन को दान की एंबुलेंस
Amroha News - शहर निवासी समाजसेवी आले अबूतुराब ने अंजुमन रजाकाराने हुसैनी को एंबुलेंस दी। यह एंबुलेंस मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। डीएम निधि गुप्ता ने ट्रस्ट की सराहना की और अन्य ट्रस्टों को भी समाज सेवा...

शहर निवासी समाजसेवी आले अबूतुराब ने अंजुमन रजाकाराने हुसैनी को एंबुलेंस दी है। आले हुजूर हसन ट्रस्ट की ओर से डोनेट एंबुलेंस की चॉभी बुधवार को उन्होंने डीएम निधि गुप्ता के माध्यम से अंजुमन पदाधिकारियों को सौंपी। शहर के मोहल्ला मंडी चौब आले अबूतुराब समाज सेवा में लगे रहते हैं। अंजुमन के जनरल सेक्रेटरी खुरशीद हैदर जैदी ने बताया कि एंबुलेंस का संचालन अंजुमन द्वारा किया जाएगा। यह एंबुलेंस मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। डीएम निधि गुप्ता ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जो एंबुलेंस अमरोहा की अंजुमन को दान की गई है, उसके लिए ट्रस्ट के संचालक बधाई के पात्र हैं।
आम तौर जनता की सेवा के लिए अन्य ट्रस्ट एवं अंजुमनों को भी आगे आना चाहिए ताकि असहाय लोगों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इस दौरान इमदाद आब्दी, हुसैन हैदर, शाने मेहंदी, मोहम्मद तकी, इकबाल हसनैन खां, डा.चंदन नकवी, मास्टर अबुल हसनैन, आले अस्करीऐन, रजा कमाल, अरशद कमाल, अमजद कमाल, आसिफ निसार, जाहिद अब्बास, अली हसनैन, डा.लाडले, डा.शारिक, दायम रजा, वसीम अब्बास, नजीर हैदर, मुजाहिद अब्बास आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।