मॉक ड्रिल: सायरन बजते ही जमीन पर लेट गए लोग, रेस्क्यू टीम ने स्थिति काबू की
Muzaffar-nagar News - मॉक ड्रिल: सायरन बजते ही जमीन पर लेट गए लोग, रेस्क्यू टीम ने स्थिति काबू की

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच बुधवार को हमलों से बचने के लिए मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन के नेतृत्व में माक ड्रिल हुई। श्रीराम कालेज के मैदान में हुई माक ड्रील में सायरन बजते ही नागरिक सड़कों पर उल्टे लेट गए। फायर बिग्रेड, स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सहित पुलिस की गाड़ियों ने तुरंत एक मकान की छत से बच्चों को रेस्क्यू किया। एयर स्ट्राइक से आग की घटना पर काबू पाने के साथ मकान में दबे बच्चों को बाहर निकाला गया। मॉक ड्रिल के दौरान वातावरण एकदम शांत रहा। बस रेस्क्यू में लगी गाड़ियों के सायरन की गूंज सुनाई दी। आतंकी हमले के दौरान सभी विभाग व पब्लिक को अलर्ट करने के लिए बुधवार की शाम चार बजे श्रीराम कालेज के मैदान में मॉक ड्रिल हुई।
मॉक ड्रिल की शुरूआत डीएम उमेश मिश्रा व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने की। पहले से की गई तैयारियों के बीच तेज आवाज में सायरन की आवाज के साथ मॉक ड्रिल शुरू हुई। तुरंत सिविल डिफेंस के सीनियर अधिकारी के साथ स्पाट पर मौजूद युवा जमीन पर लेट गए। इसके साथ एक तरफ खड़ी सिविल डिफेंस की टीम ने कालेज के मैदान से सटे मकान की उंची छत पर सीढ़ी लगाई और उपर चढ़कर दो युवाओं को कंधों पर डालकर नीचे उतारा। इसके बाद वहां एंबुलेंस पहुंची और उन्हें मैदान में बने चिकित्सालय कैंप में भर्ती कराया गया। करीब 20 मिनट तक यह प्रक्रिया चली। इसके बाद दूसरा फेस शुरू हुआ। एक जगह लकड़ी एकत्रित कर उसमें आग लगाई गई। इस दौरान एयर स्ट्राइक के दौरान आग लगने व घायलों की स्थिति को दिखाया गया। इस पर काबू पाने के लिए सायरन बजा और फायर ब्रिगेड सहित पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियों मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, वहीं सिविल डिफेंस की टीमों ने घायल अवस्था में पड़े लोगों को एंबुलेंस से अस्पतालों तक पहुंचाया। इतना ही नहीं अंत में एक लोहे के बड़े एंगल के नीचे दो छात्राओं को लिटाकर उन्हें मलबे में दबा दिखाया गया। इस दौरान जीसीबी और कटर की मदद से सिविल डिफेंस टीम ने मकान में दबे लोगों को बाहर निकाला। इसमें पुलिस बल ने भी सहयोग दिया। मॉक ड्रिल के दौरान घटना होते ही डाग स्कवायड की टीम ने बम खोजने की प्रक्रिया दिखाई। इस दौरान डीएम उमेश मिश्रा, एसपी सिटी सत्यनारायन प्रजापत,एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, सीएमओ डा. सुनील तेवतिया, एसडीएम निकिता शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सहित चार थाने सिविल लाइन, नई मंडी, शहर कोतवाली एवं खालापार थाने के प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिसफोर्स मौजूद रही। --- इमरजेंसी कैंपों के साथ स्काउट-गाइड्स ने लगाया राहत कैंप मॉक ड्रिल के दौरान कालेज के मैदान में एक तरफ अस्पताल का कैंप, राहत बचाव कैंप, स्काउट-गाइड का कैंप बनाया गया। इसका डीएम, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने भ्रमण किया। स्काउट गाइड्स ने आपदा के समय पुल बनाने, तंबू बनाने सहित अन्य गतिविधियां करके दिखाई। वहीं अस्पताल कैंप में चिकित्सक व टीम की मौजूदगी के साथ घायलों का उपचार करते दिखाया गया। पूर्ति विभाग के राहत- बचाव कैंप में राहत सामग्री के साथ घायलों की सेवा में लगे अधिकारी कर्मचारी का संदेश दिया गया। --- सहारनपुर से पहुंची सिविल डिफेंस की टीम श्रीराम कालेज के मैदान में हुई मॉक ड्रिल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सहारनपुर से पहुंची सिविल डिफेंस टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने निभाई। इस दौरान माक ड्रील की तैयारियों के लिए बनाई गई लोकेशन सहित दिशा-निर्देश देकर एक्टिविटी कराने में टीम की भूमिका रही। मॉक ड्रिल के बाद डीएम ने सभी की मेहनत का सरहाते हुए तैयार रहने के निर्देश दिए। -- इन विभागों ने मॉक ड्रिल में निभाई जिम्मेदारी मॉक ड्रिल के बाद डीएम उमेश मिश्रा ने इस अभियान में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को प्रेरित किया। मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस के साथ अग्निश्मन विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, स्काउट-गाइड्स कैडेट्स, पुलिस और प्रशासनिक विभाग, जिला आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभाग ने अपनी भूमिका अदा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।